बाल मजदूरी को रोकने के लिए प्रशासन आया हरकत में

बाल मजदूरी को रोकने के लिए प्रशासन आया हरकत में

बाल मजदूरी को रोकने के लिए प्रशासन आया हरकत में

बाल मजदूरी को रोकने के लिए प्रशासन आया हरकत में

विभाग की तरफ से चलाई गई स्पेशल ड्राइव

मोहाली। बाल मजदूरी रोकने के लिए बनाई गई सब डिवीजन स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा खरड़ के अधीन आते गांवों व शहरों समेत अलग अलग दुकानों की चैकिंग की। एसडीएम खरड़ रविंदर सिंह ने बताया कि टास्क फोर्स में लेबर इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर, सरकारी अस्पताल खरड़ के डाक्टर सुमित सेठी, नगर काउंसिल खरड़ के सेनेटरी इंस्पेक्टर हरदर्शनजीत सिंह खटड़ा समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे। उन्होने बताया कि उनके नेतृत्व वाली टीम द्वारा खरड़ शहर में ढाबों, मीट की दुकानों, रेस्टोरेंट समेत कई अन्य दुकानों की चैकिंग की गई है । ताकि बाल मजदूरों से करवाए जा रहे काम को रोका जा सके। उन्होने कहा कि यदि कोई दुकानदार बाल मजदूरी करवाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ स त कार्रवाई की जाएगी ।किसी को भी बकशा नही जायेगा। इस अवसर पर उन्होने सब डिवीजन खरड़ के अधीन पड़ते गांवों तथा शहरों के निवासियों को हिदायतें जारी करते हुये कहा कि वह नाबालिग बच्चों को मजदूरी न करवाए। उन्होने स्पष्ट किया कि ऐसी चैकिंग भविष्य में भी जारी रहेगी।