Actor Dalip Tahil Jail| बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दलीप ताहिल को 2 महीने की जेल; नशे में धुत होकर किया था भीषण एक्सिडेंट
BREAKING
ईरान से लड़ाई में इजरायल के रोज खर्च हो रहे 17.32 अरब रुपए; ईरानी हमले से इजरायली शहरों में इमारतें तबाह, भयानक हैं ये वीडियो हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारी; PGI पोस्टमॉर्टम हाउस के पास सुसाइड से हड़कंप, बताया जा रहा यह कारण हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को एक्सटेंशन; कार्यकाल बढ़ाया गया, सिफारिश पर केंद्र सरकार की मंजूरी, इसी 30 जून को रिटायरमेंट IPS पुष्पेंद्र कुमार को चंडीगढ़ DGP का चार्ज; मई में दिल्ली से ट्रांसफर होकर चंडीगढ़ पुलिस के IG बने थे, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दलीप ताहिल को 2 महीने की जेल; इस कांड में मिली यह बड़ी सजा, जानिए क्या कर दिया?

Actor Dalip Tahil Jailed For Two Months Bollywood News Latest Update

Actor Dalip Tahil Jailed For Two Months Bollywood News Latest Update

Actor Dalip Tahil Jail: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दलीप ताहिल को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 70 वर्षीय दलीप ताहिल को एक ड्रंक ड्राइविंग और एक्सिडेंट केस में 2 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। बताया जा रहा है कि, यह केस करीब पांच साल पुराना साल 2018 का है। केस को लेकर मजिस्ट्रेट अदालत में लगातार सुनवाई चल रही थी। जिस पर अब फैसला आया और दलीप ताहिल को सजा सुना दी गई।

नशे में धुत ऑटो को मारी भीषण टक्कर

बताया जाता है कि, एक्टर दलीप ताहिल भयंकर नशे में धुत थे और इस दौरान उन्होने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए मुंबई के खार में एक ऑटो को भीषण टक्कर मार दी थी। इस एक्सिडेंट में एक महिला को काफी चोट आई थी। तब मुंबई पुलिस ने दलीप ताहिल के खिलाफ नशे में गाड़ी चलाकर एक्सिडेंट करने का केस दर्ज किया था और दलीप ताहिल को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, बाद में दलीप ताहिल जमानत पर रिहा हो गए। लेकिन उनका केस बंद नहीं हुआ। जिसमें अब उन्हें 2 महीने जेल की सजा सुना दी गई।

मजिस्ट्रेट अदालत ने एक्टर दलीप ताहिल को डॉक्टर की गवाही के आधार पर दोषी पाया। डॉक्टर की गवाही में यह बताया गया था कि, दलीप ताहिल भयंकर नशे में धुत होकर कार चला रहे थे, उस वक्त उनका खुद पर कंट्रोल नहीं था। दलीप ताहिल उस वक्त चलने की हालत में भी नहीं थे। वहीं उनकी पुतलियां फैली हुई थीं और वह सही से बोलचाल नहीं पा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी बताया जाता है कि, ऑटो को टक्कर मारने के बाद दिलीप को इतना भी होश नहीं था कि उन्होने एक्सिडेंट कर दिया है। वह टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गए थे।

कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए दलीप ताहिल

दलीप ताहिल ने बहुत सी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। वह अधिकांश 80 और 90 के दशक में बनीं बॉलीवुड फिल्मों में नजर आते थे। दलीप ताहिल ने ज्यादतार विलेन का रोल अदा किया। इसके अलावा वह एक बाप की अदाकारी में भी देखे गए। दलीप ताहिल की फिल्मों की लिस्ट बड़ी लंबी है। जिनमें मुख्य रूप से 'बाजीगर, 'राजा', 'इश्क', 'शान', तलाश, क्रांति, चोरी चोरी चुपके चुपके, कहो ना प्यार है, अजनबी, सोल्जर, कीमत, एलान, डर, आदमी खिलौना है, आग और शोला, विश्वात्मा, फूल बने अंगारे, सौदागर, अज़ूबा, थानेदार आदि फिल्में शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्मे थे दलीप ताहिल

बता दें कि दलीप ताहिल आगरा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उनका जन्म यहां 30 अक्टूबर, 1952 को हुआ था। वह एक सिंधी हिंदू परिवार से हैं, जो भारत के विभाजन के दौरान सिंध से यहां आ गए। उन्होंने अपनी शिक्षा भारत के नैनीताल में शेरवुड कॉलेज से शुरू की। एक साल तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के बाद उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की। ताहिल ने जब महज 10 साल की उम्र में नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में पढ़ाई की थी, तब उन्होंने मंच पर अपनी शुरुआत की थी। ताहिल 1968 में अपने परिवार के साथ मुंबई चले गए और थिएटर ग्रुप बॉम्बे में शामिल हो गए।

Actor Dalip Tahil Jail
Actor Dalip Tahil Jail