OMG : ACP की बेटी ने कर्मचारी पर ही चढ़ा दी कार और फिर

OMG : ACP की बेटी ने कर्मचारी पर ही चढ़ा दी कार और फिर

Delhi city news

Delhi city news

Delhi city news: दिल्ली के साकेत मॉल की पार्किंग में एक कर्मचारी की बाल-बाल बच गई। दिल्ली पुलिस के एसीपी की बेटी ने कर्मचारी पर कार चलाई। बताया जा रहा है कि अगर कार का संतुलन और बिगड़ता तो व्यक्ति की जान चली जाती। हालांकि इस मामले में पुलिस ने एसीपी की बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शाम को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की के पिता दक्षिणी दिल्ली में ही तैनात हैं।

यह पढ़ें: Jacqueline Fernande Case: पटियाला हाउस कोर्ट से जैकलीन फर्नांडिज को मिली बड़ी राहत, देखिये....

दिल्ली दक्षिण जिले के डीसीपी चंदन चौधरी ने मीडिया को बताया कि घटना 16 तारीख की देर रात की है. उन्होंने बताया कि एक 34 वर्षीय महिला पार्टी के बाद अपनी कार से पार्किंग से निकल रही थी. इस दौरान महिला ने कार को पार्किंग कर्मचारी के पैरों में टक्कर मार दी।

यह पढ़ें: अरे गजब! पत्थर मारने जा रहा था शख्स, बंदर ने WWE स्टाइल में जमीन पर पटक दिया

पार्किंग स्टाफ ने महिला को पकड़ा तो महिला ने अपने एसीपी पिता को रेफर किया तो लोग पीछे हट गए। इसके बाद पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जब मामला मीडिया में आया तो पुलिस ने 20 अक्टूबर को आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. बताया जा रहा है कि साकेत में 4 दिन तक मामले को दबाने का प्रयास किया गया. पुलिस स्टेशन SDR। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी 279 और 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।