Abhay Chautala attacks the government: Increasing the

अभय चौटाला ने बोला सरकार पर हमला: किसान के ट्रेक्टर के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण शुल्क 10 गुणा बढ़ाना किसान विरोधी मानसिकता

undefined

Abhay Chautala attacks the government: Increasing the

Abhay Chautala attacks the government: Increasing the  इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी सरकार पूर्णत: किसान विरोधी सरकार है और लगातार इस बात को सिद्ध भी करती रहती है। ट्रेक्टर जिसको चौधरी देवीलाल ने गड्डा घोषित करवाया था ताकि किसान ट्रेक्टर से खेती कर सके और उसकी फसल को मंडी तक ले जाने में कोई दिक्कत या परेशानी न हो और न ही किसानों को ट्रेक्टर का इस्तेमाल करने पर कोई टोल या टैक्स देना पड़े।

बीजेपी की किसान विरोधी मानसिकता का ताजा उदाहरण है कि बीजेपी सरकार ने अब उसी किसान के ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण कराने पर 10 गुना शुल्क बढ़ा दिया है और ऐसा करके किसानों की कमर तोडऩे का काम किया है। पहले ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण शुल्क 1080 रूपए लगता था लेकिन अब 10 गुणा बढ़ाकर 10485 रूपए कर दिया है। चूंकि बीजेपी बड़े उद्योगपतियों की सरकार है इसलिए किसान के दुख तकलीफ की इन्हें कोई फिक्र नहीं है।

बीजेपी को एक बात समझ लेनी चाहिए कि ये वहीं किसान और उसका साथी ट्रेक्टर है जिसकी बदौलत कोविड महामारी के दौरान जब सभी उद्योग और व्यापार बंद हो गए थे तब कृषि क्षेत्र ही एक मात्र क्षेत्र था जिसने देश को गर्त में जाने से बचाया था।

इसी किसान ने ट्रेक्टर की बदौलत पिछले पांच दशकों में कृषि उत्पादन में कई गुणा बढ़ोतरी की है जिससे देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई है और सरकार गरीबों को राशन दे पा रही है। अगर बीजेपी सरकार किसानों का हित चाहती है तो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा बनाए रखने के लिए कृषि कार्य के उपयोग में आने वाले ट्रेक्टर के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण के लिए नाममात्र शुल्क 100 रूपए रखना चाहि