Horoscope Today 13 July 2025, पढ़ें दैनिक राशिफल

Horoscope Today 13 July 2025, पढ़ें दैनिक राशिफल

Horoscope Today 13 July 2025

Horoscope Today 13 July 2025

Horoscope Today 13 July 2025, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: ‘आज का राशिफल’ द्वारा आप आज होने वाली घटनाओं का आकलन कर सकते हैं. आज का राशिफल की मदद से आपको पता चलेगा कि आज के दिन आपको किन चीज़ों पर अधिक ध्यान देना चाहिए और किनसे बचने की कोशिश करनी चाहिए. यहां जानें आज का राशिफल

मेष (Aries Daily Horoscope)
06:55 pm के बाद चन्द्रमा इस भाव से एकादश गोचर में है।शनि भी द्वादश तथा गुरु तृतीय भाव के गोचर में है। बिजनेस के लिए दिवस सफलता भरा है।जाँब को लेकर प्रसन्न रहेंगे।समय सफलता का है।धन प्राप्ति के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे।युवा लव लाइफ में इमोशन से बचें। आपका समय बहुत महत्वपूर्ण है।स्वास्थ्य बहुत बेहतर रहेगा।

वृष (Taurus Daily Horoscope)
गुरु इसी राशि से द्वितीय भाव में व 06:55 pm के बाद चन्द्रमा दशम गोचर कर रहे हैं।जाँब में पोस्ट चेंज की सम्भावना है।ऑफिस में वर्क टेंशन से बचें।आफिस में अच्छा व सकारात्मक वातावरण बनाएं।फेमिली विवाद हो सकता है। धैर्य रखें।बिजनेस में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।नेत्र विकार को लेकर चिंतित रहेंगे।

मिथुन (Gemini Daily Horoscope)
06:55 pm के बाद चन्द्रमा नवम व गुरु इसी राशि में गोचर करके धार्मिक कार्यों में व्यस्त रखेंगे। चन्द्रमा इसी राशि से भाग्य भाव में मङ्गलमय है।आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है।जाँब के लिए समय अच्छा रहेगा।रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। बिजनेस को लेकर चिंतित रहेंगे।आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी।युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें।आ

कर्क (Cancer Daily Horoscope)
राशि स्वामी चन्द्रमा 06:55 pm के बाद अष्टम व गुरु द्वादश होकर बिजनेस व जाँब में लाभ देंगे। बुध व शनि व्यवसाय में नया कार्य दे सकते हैं।धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।जाँब में लगातार कुछ नवीन कार्यों की तरफ लगे रहने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है।दान पुण्य करें।यदि आप रियल स्टेट या शेयर बाजार में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे।लव लाइफ में सुंदर मोड़ आ सकता है,घर में विवाह की बात चलेगी।।

सिंह (Leo Daily Horoscope)
चन्द्रमा -शनि सप्तम व गुरु एकादश होकर बिजनेस प्रगति व जाँब के प्रोमोशन में लाभ देंगे।आप बिजनेस में किसी विशेष प्रोजेक्ट की प्राप्ति को लेकर प्रयास में रहेंगे।कर्क व मकर राशि के मित्रों की सहायता मिलेगी।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं।कॅरियर में समय का सही उपयोग करें।सही दिशा में कार्य करें।मन को एकाग्र कर लें।बिजनेस में सफलता मिलेगी।

कन्या (Virgo Daily Horoscope)
सप्तम शनि- चन्द्रमा , व दशम गुरु जाँब में सफल करेंगे।व्यवसाय में न्यू डील देकर सफल करेंगे। धार्मिक अनुष्ठान मन को प्रफुल्लित करेगा।जाँब प्रोग्रेस में सफल रहेंगे।जाँब में पद परिवर्तन अति उत्तम रहेगा। धार्मिक यात्रा करेंगे। बिजनेस में थोड़ा संघर्ष के बाद लाभ संभावित है।

तुला (Libra Daily Horoscope)
चन्द्रमा पँचम भाव में छात्रों के लिए शुभ हैं। शिक्षा से जुड़े लोग लाभान्वित होंगे।बिजनेस प्रोग्रेस बेहतर रहेगी।आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।जो लोग ने मधुमेह रोग के पेशेंट हैं उनको आज सावधान रहना होगा।लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है।आज असत्य व क्रोध से बचें। लव लाइफ अच्छी रहेगी।

वृश्चिक (Scorpio Daily Horoscope)
सूर्य अष्टम व 06:55 pm के बाद चन्द्रमा चतुर्थ व गुरु अष्टम जाँब व व्यवसाय के लिए मङ्गलमय हैं।कुछ गृह समस्या की समस्या को लेकर मन परेशान रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।संतान के कॅरियर को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान हो जाएगा।आपके मित्रों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। बिजनेस में सफलता मिलेगी।लव लाइफ सुंदर रहेगी

धनु (Sagittarius Daily Horoscope)
आज 06:55 pm के बाद चन्द्रमा इसी राशि से तृतीय गोचर में हैं। गुरु सप्तम है। उच्चाधिकारियों के सहयोग से कोई रुका कार्य पूर्ण होगा। छात्र करियर में अपने परफार्मेंस को और बेहतर करें। स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे। दैहिक संताप से मुक्ति मिलेगी। लव लाइफ को लेकर प्रसन्न व आनंदित रहेंगे। सायंकाल खूबसूरत डिनर पर रहेंगे।मकर का सूर्य मंगलमय है।

मकर (Capricorn Daily Horoscope)
तृतीय शनि व द्वितीय चन्द्रमा नई दिशा देंगे। चन्द्रमा धार्मिक कार्य करवाएंगे।शनि व शुक्र बिजनेस में प्रोग्रेस दे सकता है। स्वास्थ्य सुख पहले से बेहतर होगा। द्वादश चन्द्रमा अपनी सकारात्मक सोच से ही आपके जाँब को सही दिशा दे सकते हैं। प्रेम में सुखद यात्रा होगी। वाहन क्रय करने का विचार आएगा। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए प्रेमी को खूबसूरत गोल्डन रिंग गिफ्ट करें।

कुंभ (Aquarius Daily Horoscope)
06:55 सायंकाल के बाद चन्द्रमा इसी राशि व शनि द्वितीय गोचर करते शुभ हैं। छात्रों को बुध, गुरु व चन्द्रमा गोचर का लाभ मिलेगा। नई व्यावसायिक कांट्रेक्ट बड़ा लाभ दे सकते हैं। कई समस्याओं को हल करेंगे। बिजनेस में सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे। शनि व राहु बोन प्रॉब्लम दे सकते हैं। लव लाइफ बेहतर रहेगी।

मीन (Pisces Daily Horoscope)
06:55 pm के बाद द्वादश चन्द्रमा व इस राशि में गोचर करते शनि व चतुर्थ गुरु परिवार के लिए बेहतर व मंगलमय है। टीचिंग, बैंकिंग व आईटी जाँब में प्रोमोशन को लेकर तनाव आज समाप्त होगा। रिलेशन के प्रति सकारात्मक सोच ही आपको सही दिशा में ले जाएगी। लव लाइफ को लेकर खुश रहेंगे । बिजनेस में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देने के लिए प्रयास करें। द्वादश शनि विदेश यात्रा की योजना के लिए बेहतर रहेगा।

यह भी पढ़ें:

Horoscope Today 12 July 2025, पढ़ें दैनिक राशिफल

Horoscope Today 11 July 2025, पढ़ें दैनिक राशिफल

Horoscope Today 06 July 2025, पढ़ें दैनिक राशिफल