जम्मू-पंजाब में बाढ़ का असर: 38 ट्रेनें रद्द, वंदे भारत समेत कई एक्सप्रेस प्रभावित
- By Gaurav --
- Friday, 29 Aug, 2025

Impact of floods in Jammu-Punjab: 38 trains cancelled
Trains Cancel Due to Heavy Flood: जम्मू और पंजाब में बाढ़ की स्थिति के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रेलवे ने शुक्रवार के लिए जम्मू रूट की 38 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस (26406-05) और श्री शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22462) जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।
रद्द की गई ट्रेनों में शालीमार एक्सप्रेस, भगत दी कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस और अजमेर जंक्शन-जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस शामिल हैं। कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी एक्सप्रेस, नदीम-जम्मू तवी और कोलकाता टर्मिनल-जम्मू तवी भी रद्द कर दी गई हैं।
श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। इनमें नई दिल्ली, अमृतसर, कालका, ऋषिकेश और सूबेदारगंज से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
गाजीपुर सिटी, डॉ. अम्बेडकर नगर और कन्याकुमारी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। जम्मू तवी-बरोनी जंक्शन रूट की ट्रेन भी रद्द है। कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते से ही वापस भेजा जा रहा है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।