हिमाचल से चरस लाकर ट्राइसिटी में बेचने आया तस्कर गिरफ्तार, 480 ग्राम चरस बरामद, 3 दिन के पुलिस रिमांड

हिमाचल से चरस लाकर ट्राइसिटी में बेचने आया तस्कर गिरफ्तार, 480 ग्राम चरस बरामद, 3 दिन के पुलिस रिमांड

Smuggler who Brought Hashish from Himachal

Smuggler who Brought Hashish from Himachal

Smuggler who Brought Hashish from Himachal: पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच सैक्टर-19 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्करी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 480 ग्राम चरस बरामद की गई है।

एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 नवंबर को क्राइम ब्रांच सैक्टर-19 की टीम गश्त के दौरान थी तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक युवक सैक्टर-1 स्थित सूरज थिएटर की पार्किंग में चरस सप्लाई करने के लिए खड़ा है। सूचना मिलते ही टीम इंचार्ज मुकेश सैनी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को काबू कर लिया।

पूछताछ में आरोपी की पहचान दीपक कुमार हिस्टा पुत्र ईश्वर दास, निवासी जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई। थाना सैक्टर-7 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इन्चार्ज मुकेश सैनी ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हिमाचल प्रदेश से चरस लाकर ट्राइसिटी क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचने के उद्देश्य से आया था, ताकि अवैध मुनाफा कमा सके। पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि पूछताछ के दौरान यह पता लगाया जा सके कि वह यह नशा किस सप्लायर से लाता था और इसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।