A Man Set Fire Himself Outside The Police Station In Panchkula
BREAKING
Aaj Ka Panchang 3 May 2025 : आज वैशाख शुक्ल षष्ठी तिथि,जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर

बीवी का चक्कर: पंचकूला में थाने के बाहर हड़कंप, आग लगाकर जलने लगा शख्स, पुलिस से हो बैठा नाराज

A Man Set Fire Himself Outside The Police Station In Panchkula

A Man Set Fire Himself Outside The Police Station In Panchkula

A Man Set Fire Himself Outside The Police Station In Panchkula : चंडीगढ़ (Chandigarh) के नजदीक स्थित हरियाणा (Haryana) के पंचकूला जिले में एक शख्स ने पुलिस थाने (Police Station) के बाहर उस वक्त हड़कंप की स्थिति पैदा कर दी| जब उसने खुद आग के हवाले कर लिया| शख्स ने बीवी से विवाद और थाने में उसकी बात न सुनी जाने से यह खौफनाक उठाया| बताया जाता है कि, आग से शख्स काफी ज्यादा झुलस गया है| पुलिस जल्दी-जल्दी में उसे पंचकूला के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची थी लेकिन यहां से डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है|

A Man Set Fire Himself Outside The Police Station In Panchkula
A Man Set Fire Himself Outside The Police Station In Panchkula

पंचकूला के पिंजौर का पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पंचकूला के पिंजौर का है| बताते हैं कि यहां गांव धमाला का रहने वाला शशि भूषण बीवी से विवाद के मसले पर थाना पिंजौर पहुंचा था। शशि भूषण के साथ बीवी भी थाने पहुंची हुई थी| क्योंकि बताया जाता है कि बीवी ने ही पुलिस में शशि भूषण के खिलाफ गाली गलौज करने की शिकायत दर्ज कराई थी| जिसके बाद दोनों को पुलिस ने थाने बुलाया था पर यहां तो मामला सुलझने की जगह उल्टा बिगड़ गया|

पुलिस पूछताछ में फिर लड़ बैठे दोनों

बताया जा रहा है कि, पुलिस शशि भूषण और उसकी बीवी से पूछताछ कर ही रही थी कि इसी दौरान फिर से थाने में ही दोनों में झगड़ा हो गया| जहां इसी बीच शशि भूषण मौके से उठा और सीधा बाहर आ गया| शशि भूषण के अनुसार, पुलिस ने भी उसकी बात नहीं सुनी| इधर, थाने के बाहर आते ही शशि भूषण ने खुद पर तेल छिड़क लिया और आग लगा ली| जिसके बाद वह हार-हार जलने लगा| इस बीच जबतक पुलिस द्वारा उसकी आग को बुझाया जाता तबतक वह काफी जल चुका था|