नौजवान ने फंदा लगाकर दी जान
BREAKING
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के CAFE पर हमला; कनाडा में गोलीबारी कर कार से भागे हमलावर, इस आतंकवादी ने ली जिम्मेदारी छात्रों ने स्कूल में प्रिंसिपल का मर्डर किया; हरियाणा में होश उड़ाने वाली वारदात, चाकू से कई वार कर गोदते रहे, किसी बात पर नाराज थे पंजाब-हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी; हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अगले 6-7 दिन भारी, दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके जम्मू में रेल हादसा; पंजाब आ रही ट्रेन पटरी से उतरी, लैंडस्लाइड होने के चलते डिरेल, पत्थरों के साथ मलबा अचानक ट्रैक पर आया गुरु किसे बनाना चाहिए; वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज से जानिए, दीक्षा लेने से पहले किया सावधान, नहीं समझे तो बन सकता अपराध

नौजवान ने फंदा लगाकर दी जान

नौजवान ने फंदा लगाकर दी जान

नौजवान ने फंदा लगाकर दी जान

मोहली।  गांव शेखपुरा में एक नौजवान ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस संबंधी माजरी पुलिस ने धारा 174 तहत कार्रवाई करके शव परिवारिक मेंबरो को सौंप दिया। इस संबंधी माजरी पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव के एक नौजवान द्धारा गांव के बाहरी तरफ सडक किनारे एक नौजवान ने वृक्ष पर फंदा लगा लिया और इस संबंधी गांव के सरपंच ने माजरी पुलिस को सूचित किया। जिस उपरांत पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंच कर शव को नीच उतरवाया और मामले संबंधी जानकारी एकत्रित की। एसआई तलविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को उसके पिता कुलदीप सिंह ने बताया कि उसका बेटा बहादुर सिंह शराब पीने का आदि था। पुलिस ने मृतक नौजवान बहादुर सिंह के पिता कुलदीप सिंह के ब्यानो पर धारा 174 तहत कार्रवाई करते हुए मृतक का पोस्टमाटम करवाने उपरांत शव परिवारिक मेंबरो को सौंप दिया।