खाने पीने का सामान ने देने पर दुकानदार को पीटा
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

खाने पीने का सामान ने देने पर दुकानदार को पीटा

खाने पीने का सामान ने देने पर दुकानदार को पीटा

खाने पीने का सामान ने देने पर दुकानदार को पीटा

मोहाली। सन्नीं एनक्लेव सैक्टर 125 जलवायु विहार गेट नंबर-2 के सामने खाने पीने के सामान की दुकान करने वाले दुकानदार की एक शराबी व्यक्ति द्वारा बुरी तरह मारपीट की गई और दुकान में भी तोडफ़ोड़ की गई। दुकानदार विश्वास खेड़ा निवासी पोल होमज सैक्टर 125 सन्नीं एनक्लेव खरड़ ने बताया कि वह जलवायु विहार गेट नंबर-2 के सामने पानी की टंकी के पास फास्ट फूड की दुकान करता है। गत दिवस जब वह अपनी दुकान बंद कर रहा था तो एक ग्राहक आया और खाने पीने का सामान मांगने लगा। विश्वास खेड़ा ने उसे कहा कि दुकान बंद कर दी गई है, अब सामान नही मिलेगा। यह सुनकर उक्त व्यक्ति गोलीगलोच करने लग गया और दुकान की तोडफ़ोड़ कर दी। उक्त व्यक्ति ने जाते जाते अपनी कार उसके भाई वरूण के पैर पर चढ़ा दी जिस कारण उसके पैर की हड्डी टूट गई। विश्वास खेड़ा ने बताया कि इस सबंधी थाना सदर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाही नही की जा रही है। विश्वास खेड़ा ने जिला पुलिस प्रमुख से न्याय की गुहार लगाई है।