सिंघू बॉर्डर में घटी घटना की मौजूदा जज से जाँच करवाई जाए
BREAKING
हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए

सिंघू बॉर्डर में घटी घटना की मौजूदा जज से जाँच करवाई जाए: सुखजिन्दर सिंह रंधावा

सिंघू बॉर्डर में घटी घटना की मौजूदा जज से जाँच करवाई जाए

सिंघू बॉर्डर में घटी घटना की मौजूदा जज से जाँच करवाई जाए

धार्मिक भावनाएं भडक़ाने और किसान मोर्चे को बदनाम करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान ज़रूरी

हरियाणा पुलिस पूरी तरह चौकस रहे और सख़्त निगरानी सुनिश्चित बनाए

चंडीगढ़, 16 अक्टूबर:
    पंजाब के उप मुख्यमंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने सिंघू बॉर्डर में बीती सुबह घटी घटना के कारणों का गहराई से पता लगाने के लिए मौजूदा जज से जाँच करवाने की माँग की है। 
    स. रंधावा ने कहा कि यह मामला बहुत संवेदनशील है जहाँ यह लोगों की धार्मिक आस्था से सम्बन्ध रखता है, वहीं काले कृषि कानूनों के खि़लाफ़ करीब एक साल से शांतमयी संघर्ष कर रहे किसानों के अक्स से भी सम्बन्ध रखता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाएं भडक़ाने और किसान मोर्चे को बदनाम करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान करनी बहुत ज़रूरी है, क्योंकि इस संघर्ष को कमज़ोर करने की कोशिशें पहले से ही की जा रही हैं।
    उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ख़ासकर हरियाणा पुलिस भी इस घटना से अपने आप को अलग नहीं कर सकती, क्योंकि कानून-व्यवस्था की जि़म्मेदारी सम्बन्धित राज्य सरकार की ही बनती है। हरियाणा पुलिस को पूरी तरह चौकस रहने पर सख़्त निगरानी सुनिश्चित बनाने पर ज़रूरत देते हुए स. रंधावा ने सवाल भी किया कि जहाँ बड़ी संख्या में लोग एकत्र हों और धार्मिक ग्रंथ भी सुशोभित हो वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध क्यों नहीं किए गए।