सिंघू बॉर्डर में घटी घटना की मौजूदा जज से जाँच करवाई जाए
BREAKING
चंडीगढ़ में स्कूल बस पलटी; डिवाइडर पर लोहे की ग्रिल से टकराई, सेक्टर-43 की तरफ आ रही थी, हादसे के बाद आधी सड़क ब्लॉक उत्तराखंड से लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो; नीचे सड़क पर गुजर रहे थे लोग, अचानक भरभराकर गिरा पहाड़, यहां देखें मौके का पूरा मंजर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत

सिंघू बॉर्डर में घटी घटना की मौजूदा जज से जाँच करवाई जाए: सुखजिन्दर सिंह रंधावा

सिंघू बॉर्डर में घटी घटना की मौजूदा जज से जाँच करवाई जाए

सिंघू बॉर्डर में घटी घटना की मौजूदा जज से जाँच करवाई जाए

धार्मिक भावनाएं भडक़ाने और किसान मोर्चे को बदनाम करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान ज़रूरी

हरियाणा पुलिस पूरी तरह चौकस रहे और सख़्त निगरानी सुनिश्चित बनाए

चंडीगढ़, 16 अक्टूबर:
    पंजाब के उप मुख्यमंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने सिंघू बॉर्डर में बीती सुबह घटी घटना के कारणों का गहराई से पता लगाने के लिए मौजूदा जज से जाँच करवाने की माँग की है। 
    स. रंधावा ने कहा कि यह मामला बहुत संवेदनशील है जहाँ यह लोगों की धार्मिक आस्था से सम्बन्ध रखता है, वहीं काले कृषि कानूनों के खि़लाफ़ करीब एक साल से शांतमयी संघर्ष कर रहे किसानों के अक्स से भी सम्बन्ध रखता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाएं भडक़ाने और किसान मोर्चे को बदनाम करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान करनी बहुत ज़रूरी है, क्योंकि इस संघर्ष को कमज़ोर करने की कोशिशें पहले से ही की जा रही हैं।
    उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ख़ासकर हरियाणा पुलिस भी इस घटना से अपने आप को अलग नहीं कर सकती, क्योंकि कानून-व्यवस्था की जि़म्मेदारी सम्बन्धित राज्य सरकार की ही बनती है। हरियाणा पुलिस को पूरी तरह चौकस रहने पर सख़्त निगरानी सुनिश्चित बनाने पर ज़रूरत देते हुए स. रंधावा ने सवाल भी किया कि जहाँ बड़ी संख्या में लोग एकत्र हों और धार्मिक ग्रंथ भी सुशोभित हो वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध क्यों नहीं किए गए।