चायवाले की गजब अमीरी: मोबाइल खरीदा तो इलाके को हिला डाला... ये चमचमाता रथ, DJ और ढोल देख दंग रह जायेंगे आप
Shivpuri chaiwala bought a mobile and then
कहीं न कहीं कहते हैं कि अमीरी सिर्फ पैसों की मोहताज नहीं होती है, आप अपनी दिल की अमीरी भी दुनिया को दिखा सकते हैं और ये अमीरी वाकई अमीरी है क्योंकि इसमें लाजवाब खुशी शामिल है| बरहाल, ऐसी बात करने का मन इसलिए हो गया क्योंकि कुछ ऐसा ही नजारा हमारी आंखों के सामने आया है| दरअसल, मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर का है| जहां एक चायवाले ने अपनी दिल की अमीरी से लोगों को हिला कर रख दिया| लोग चायवाले के कारनामे से जहां एक ओर बेहद दंग थे तो वहीं दूसरी ओर उन्हें बेहद खुश होने की वजह भी मिल रही थी| वाकई चाय वाले ने जो किया वह शायद इतिहास में पहली बार किया गया|
मोबाइल खरीदने की खुशी का जलवा दिखाया.....
चायवाले का नाम मुरारी बताया जाता है| बताते हैं कि, मुरारी चाय वाले ने जब स्मार्टफोन खरीदा तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना न रहा और उसने तय किया कि वह अपनी इस खुशी को अपने तक या अपने परिवार तक सीमित नहीं रखेगा, बल्कि उसके मोबाइल लेने की खुशी पूरी दुनिया देखेगी, उसका इलाका देखेगा| बस फिर क्या था| मुरारी चाय वाले ने बुक कर लिया एक चमचमाता रथ और साथ में DJ और ढोल| जिसके बाद, मुरारी चाय वाले ने अपनी बेटी को मोबाइल थमाकर चमचमाते रथ में बैठाया और इलाके में गाने-बाने के साथ बना दिया ग़ज़ब माहौल|
देखें वीडियो - https://twitter.com/arthparkash1/status/1473527804461404163