Rahul Gandhi latest tweet on Modi government
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

राहुल गांधी अब मोदी सरकार को यह सीख देने पर तुले, तंज भी कस दिया और अपनी बात भी कह गए

Rahul Gandhi latest tweet on Modi government

Rahul Gandhi latest tweet on Modi government

देश के छोटे से लेके बड़े तक तमाम मुद्दों पर रोजाना ट्वीट के जरिए मोदी सरकार को घेरकर बैठने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है| दरअसल, राहुल गांधी का मोदी सरकार को लेकर एक नया ट्वीट सामने आया है| राहुल गांधी अपने इस ट्वीट के जरिये तंज कसते हुए मोदी सरकार को सीख देने की कोशिश में दिखे हैं| राहुल ने ट्वीट में कहा है कि देश में लोकतंत्र है और लोकतंत्र में बहस व असहमति का अपना महत्व होता है लेकिन लगता है मोदी सरकार इस महत्व को जानती नहीं|

पढ़िए राहुल का ट्ववीट.....

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है -'लोकतंत्र में बहस व असहमति का महत्व है, इस विषय में मोदी सरकार को ट्यूशन की जरूरत है।' कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते हैं। ये कोई तरीका नहीं है लोकतंत्र को चलाने का| इसके आलावा विपक्षी राज्य सभा सांसदों के निलंबन को 14 दिन हो गए हैं। निलंबन वापस नहीं लिया जा रहा है| राहुल ने कहा कि जिन मुद्दों पर सदन में विपक्ष बहस करना चाहता है, उनपर हमें बहस नहीं करने दी जाती। निलंबित कर दिया जाता है। ये लोकतंत्र की हत्या है|

राहुल गांधी के ट्वीट पर बीजेपी का जबाब ....

वहीं, अब जब राहुल ने यह ट्वीट किया तो वह बीजेपी से बच कैसे सकते हैं| राहुल के ट्ववीट पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को अपने अंदर झांकना चाहिए, पता चलेगा कि उनके अंदर क्या-क्या कमियां हैं। आपको क्या करना चाहिए, क्या ट्यूशन लेना चाहिए। उससे कांग्रेस का भी भला होगा, आपका और आपके परिवार को भी भला होगा|

हिंदू और हिंदुत्ववादी पर राहुल की बयानबाजी...

आपको बतादें कि, राहुल गांधी इस समय हिंदू और हिंदुत्ववादी में खूब अंतर बता रहे हैं| इसे लेकर राहुल की बयानबाजी खूब देखी जा रही है| राहुल हिंदू और हिंदुत्ववादी में अंतर बताते हैं| अभी हाल ही में जब राहुल राजस्थान में एक जनसभा में पहुंचे तो यहां मंच से राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्ववादी का जिक्र किया| राहुल मोदी सरकार पर हमला बोलते कह रहे थे कि यह सरकार हिन्दुस्तान को हिंदुत्ववादी बनाने पर लगी है| राहुल ने कहा कि हमें हिंदुत्ववादी नहीं, हमें हिन्दू बनना है| राहुल ने कहा कि मैं हिंदू हैं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं। राहुल ने कहा कि हिन्दू सत्य पर चलता है और हिंदुत्ववादी सत्ता पर|