Over 100 crore vaccinations in India

जियो मेरे भारत: वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार... WHO आज बड़ी बात कह गया

Over 100 crore vaccinations in India

Over 100 crore vaccinations in India

भारत में 21 अक्टूबर 2021 की यह तारीख अब बेहद खास हो गई है| वो इसलिए क्योंकि भारत ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है| देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ यानि एक अरब के पार पहुंच गया है और यह बढ़त लगातार जारी है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के स्वास्थ्य सिस्टम को इस अपार सफलता के लिए खूब-खूब बधाई दी है और उनका आभार जताया है| इसके अलावा भारत पूरी दुनिया के बीच भी बधाई का पात्र बन गया है|

WHO ने की जमकर तारीफ ....

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO ने भारत की इस उपलब्धि पर खूब तारीफ की है और बधाई दी है| WHO की तरफ से कहा गया का भारत का ये माइलस्टोन बहुत खास है क्योंकि भारत ने अपने देश की जनता के साथ दुनिया के और देशों को भी वैक्सीन की करोड़ों डोज़ दी हैं। WHO भारत को इस कामयाबी के लिए बहुत बधाई देता है|

पीएम मोदी की भी तारीफ कर गया WHO ....

इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO ने पीएम मोदी की भी तारीफ की, उनका लोहा माना| WHO ने माना कि एक मजबूत राजनीतिक नेतृत्व के बिना यह सब संभव नहीं था| यह असाधारण उपलब्धि मजबूत राजनीतिक नेतृत्व और इस नेतृत्व के प्रयासों से इस ओर मजबूत कार्यप्रणाली और कार्यबल के साथ मिली है|