Omicron cases in India latest
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

चेतावनी: भारत पर बढ़ा ओमीक्रॉन का खतरा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई देश में केसों की यह संख्या

Omicron cases in India latest

Omicron cases in India latest

दक्षिण अफ्रीका में जन्मा कोरोना वायरस का नया रूप ओमीक्रॉन फैलता ही चला जा रहा है| अबतक दुनिया के कई देशों में यह फैल चुका है और बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में लिए हुए हैं| इधर, विश्व स्वास्थ संगठन यह कहकर और डरा रहा है कि ओमीक्रॉन दुनिया के अधिकांश देशों में पहुंच चुका है| लेकिन इसका पता नहीं चल सका है| विश्व स्वास्थ संगठन का साफ कहना है कि कोरोना के टीकों को जरूर लगवा लें और लगवाने के बाद टीकों की सुरक्षा पर ही डिपेंड न रहें| कोरोना से बचाव के नियमों (जैसे मास्क पहनना, भीड़ से बचना, दूरी रखना और हाथों और खुद की सफाई रखना) को भी अपनाएं|

भारत पर बढ़ा ओमीक्रॉन का खतरा ....

इधर, भारत में भी कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमीक्रॉन का संकट गहराता जा रहा है। देश में ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 101 हो गई है। शुक्रवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी है| संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस का स्वरूप ओमीक्रॉन अबतक देश के 11 राज्यों में फैल चुका है। 

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अभी 19 ज़िले ऐसे हैं जहां संक्रमण बहुत ज़्यादा है, वहां साप्ताहिक पॉजिटिविटी 5-10% के बीच है। केरल में ऐसे 9 ज़िले, मिज़ोरम में 5 ज़िले, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश,पश्चिम बंगाल में ऐसे एक-एक ज़िले हैं|

भारत सहित दुनिया के 91 देशों में ओमीक्रॉन....

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि दुनिया के 91 देशों में ओमीक्रॉन मिलने की सूचना मिली है| ओमीक्रॉन की स्पीड कोरोना के अन्य वेरिएंट के फैलने की अपेक्षा तेज है| ओमीक्रॉन तेजी से फैल रहा है|

कोरोना टीकों पर कोई संशय न करें ....

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि टीके Omicron प्रकार के कोरोनावायरस के खिलाफ प्रभावी नहीं हैं| इसलिए टीकों पर कोई संशय न करें| 

अब बचाव रखें .....

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल सहित स्वास्थ्य के सभी अधिकारी अब यही एक बात कह रहे हैं कि हर हाल में अपना बचाव रखें|  गैर-आवश्यक यात्रा न करें| यह सामूहिक समारोहों से बचने का समय है| पूर्ण टीकाकरण करवाएं| मास्क पहनें|