mother daughter murder
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

कैथल में मां-बेटी की हत्या, बेटा गंभीर

Murder

mother daughter murder

हरियाणा के जिले कैथल के गांव मोहना में देर रात तेजधार हथियार से हमला कर मां-बेटी की हत्या कर दी। हमले में घायल 11 साल के बेटे सक्षम का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बेटी समित्री का खून से सना शव बेड पर और महिला गीता का शव फर्श पर पड़ा था। घटना की सूचना के बाद पूंडरी थाना पुलिस और एसपी कैथल ने मौका मुआयना किया। सीन ऑफ क्राइम टीम ने घटनास्थल से सैंपल इक_ा किए।

पड़ोसी मनोज ने बताया कि बुधवार रात सवा 11 बजे विक्रम के परिवार के सदस्यों की चिखने-चिल्लाने की आवाज आ रही थी। उसने और उसकी पत्नी ने उठकर देखा और उसके दूसरे भाइयों को फोन पर सूचना दी। काफी समय तक उनके आने का इंतजार किया। काफी समय तक जब कोई नहीं आया और घर से आवाजें आनी बंद हो गईं तो वे भी घर जाकर सो गए। सुबह 6.00 बजे उस घर से 11 साल का सक्षम खून में लथ-पथ उनके घर पहुंचा और पानी मांगा। उसके बाद उन्होंने दोबारा से सक्षम के चाचा-ताई के पास फोन कर उन्हें बुलाया। साथ ही सरपंच को सूचना दी। सरपंच ने ही पुलिस को सूचना दी। सक्षम के सिर से खून बह रहा है। उसे पूंडरी के गुरुनानक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि आठ महीने से पहले गांव मोहना की महिला के पति विक्रम की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। परिवार में तीन ही सदस्य बचे थे। परिवार गांव के बाहरी एरिया में बने मकान में रह रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी जानकारी में परिवार की किसी से कोई अनबन नहीं थी।

मोहना गांव के लोगों ने सुबह वारदात का पता लगने पर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो 36 साल की महिला गीता, 7 साल की बेटी समित्री खून में लतपथ पड़े थे। लड़के सक्षम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिला और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत चुकी थी। पुलिस ने घटनास्थल की गहनता से जांच करने में जुटी है।