सड़क दुर्घटना में परिवार के चार सदस्यों की माैत
- By Vinod --
- Friday, 04 Feb, 2022

Four family members killed in road accident
पानीपत। उत्तर प्रदेश से हरियाणा के कैथल जा रहे एक परिवार के चार सदस्यों की शुक्रवार सुबह सड़क हादसे मौत हो गयी। परिवार के सदस्य बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद कैथल जा रहे था।
पुलिस के अनुसार हादसा सुबह पांच बजे के करीब पुलिस लाइंस के निकट हुआ जिसमें एक ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में एक कार को टक्कर मार दी।
पीड़ित दयानंद ने बताया कि उन्हें कैथल में ब्याही उनकी बेटी बिमला की मौत की खबर कल देर रात मिली थी और वह कैथल जा रहे थे। हादसे में उनके तीन बेटों नवाब (40), रमेश (28) और रमेश (35) तथा छह वर्षीय पोता प्रियांशु की मौत हो गई। हादसे में ममता (35), नीलम (32) और कार चालक घायल गये हैं।
पुलिस के अनुसार ट्रक चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।