न्यूयॉर्क की एक इमारत में लगी आग, 19 की मौत
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

न्यूयॉर्क की एक इमारत में लगी आग, 19 की मौत

न्यूयॉर्क की एक इमारत में लगी आग

न्यूयॉर्क की एक इमारत में लगी आग, 19 की मौत

न्यूयार्क। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को न्यूयार्क शहर के ब्रोंक्स में एक आवासीय अपार्टमेंट की इमारत में भीषण आग लगने से नौ बच्चों सहित कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है। वहां के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि यह शहर के लिए एक भयावह, दर्दनाक क्षण है, उन्होंने कहा कि 32 से अधिक लोग हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मेयर ने बताया कि इस अग्निकांड को न्यूयार्क के सबसे भयानक हादसों में गिना जाएगा। उन्होंने कहा कि यह देश की सबसे बुरी घटनाओं में से एक गिनी जाएगी। आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की 200 गाड़ियां पहुंचीं। आग की यह घटना ब्रोंक्स जू के पश्चिम में स्थित एक 19 मंजिला इमारत में लगी। आग दिन के करीब 11 बजे दूसरी एवं तीसरी मंजिल से फैलनी शुरू हुई थी।

अपार्टमेंट में आग कैसे लगी, इसकी वजह का अभी पता नहीं लग सका है। न्यूयार्क सिटी के फायर डिपार्टमेंट के कमिश्नर डेनियल निग्रो ने कहा कि आग लगने की वजहों की जांच जारी है।