Fire at packaging factory in Surat

भयावह: सूरत में फिर अग्निकांड, कई लोग इमारत में फंस गए, देखें कितनों की मौत?

Fire at packaging factory in Surat

Fire at packaging factory in Surat

Fire at packaging factory in Surat : गुजरात के सूरत का वो अग्निकांड तो आपको ध्यान ही होगा, जब एक कोचिंग सेंटर में भयानक आग लगी थी और स्टूडेंट्स आग की चपेट में आने से बचने के लिए इमारत से छलांग लगाने लग गए थे| इस पूरी घटना में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स की मौत हुई थी| वहीं, अब एक बार फिर सोमवार तड़के सुबह सूरत में एक इमारत में अचानक भीषण आग लग जाने से इस कदर अफरा-तफरी मची कि इसमें दो लोगों की मौत हो गई| मरने वाले मजदूर हैं जो कि यहां काम कर रहे थे| बताया जाता है कि इमारत में आग के बीच फंसे 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित वहां से निकाला गया है|

पांच मंजिला इमारत ....

जिस इमारत में आग लगी वह पांच मंजिला बताई जाती है और सूरत के कडोदरा के वरेली में स्थित है| मिली जानकारी के अनुसार इस इमारत में एक पैकेजिंग फैक्ट्री है| आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी जिसके बाद आग ने धीरे-धीरे पूरी इमारत को अपनी जद में जकड़ लिया और चारो तरफ धुँआ ही धुंआ फ़ैल गया| आग का मंजर देख काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया| मजदूर खुद को बचाने की कोशिश करने लगे| इसी दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई| हालांकि, अच्छी बात यह रही कि जल्द ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास के साथ इमारत में फंसे 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित इमारत से बाहर निकाल लिया| इधर, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है|

Fire at packaging factory in Surat

Fire at packaging factory in Surat

Fire at packaging factory in Surat

Fire at packaging factory in Surat