फैक्ट्री में भयंकर आग, आसपास के घरों को खाली करवाया

फैक्ट्री में भयंकर आग, आसपास के घरों को खाली करवाया

फैक्ट्री में भयंकर आग

फैक्ट्री में भयंकर आग, आसपास के घरों को खाली करवाया

पानीपत ।
(मदन बरेजा)


पानीपत  से बड़ी ख़बर आ रही हे यहाँ एक बार फिर आग ने तांडव मचाया । जाटल रोड स्थित यूनाइटेड ओवरसीज एक्‍सपोर्ट हाउस में अल सुबह भयंकर आग लगी देखकर आसपास के लोगों ने दहशत का माहौल प्रांगण। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के घरों में फैलने के डर से साथ लगती पीपल वाली गली और सैनी पुरा कालोनी के कई घरों को खाली करा दिया गया ।  इस दौरान आग पर काबू पाने के लिए एनएफएल रिफाइनरी समालखा घरौंडा कस्बे से भी दमकल की गाडि़यों को बुलाया गया लेकिन समाचार लिखने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सकता आग के कारण एक्सपोर्ट हाउस करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है । आग की सूचना पर स्थानीय शहरी विधायक के साथ साथ  पुलिस प्रशासन और सिविल प्रशासन भी मौके पर पहुंचा।

जानकारी के अनुसार पानीपत जाटल रोड स्थित  यूनाइटेड एक्‍सपोर्ट हाउस में सुबह करीब 5 बजे चौकीदार ने एक्सपोर्ट हाउस में आग की लपटें देख मालिक को सूचना दी। आसपास की लोगों और मालिक द्वारा दमकल विभाग सूचित किया गया इस दौरान आग ने विकराल रूप धारण कर लिया मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियां के साथ पहुंचे फायर अधिकारी ने आग के भयंकर का रूप को देखते हुए समालखा एनएफएल रिफाइनरी और घरौंडा के कस्बे से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मंगाया लेकिन एक्सपोर्ट हाउस में लगी आग पर दर्जनों गाड़ियां भी काबू नहीं पा सकी। आग  बुझाने का प्रयास लगातार  किया जा रहा है, आग की भयावहता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा प्रशासन के आदेश पर आरके पुरम, सैनी पुरा, सुखीजा कालोनी, पुरम कालोनी और पीपल वाली गली को सील कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर जाटल रोड को बंद कर दिया गया है। आग से करोड़ों के माल का नुकसान होने का अनुमान है और इसके साथ साथ फैक्ट्री के साथ रिहायशी इलाका होने के कारण आसपास के घरों को भी खाली कराया गया ताकि किसी किशन की जान माल की हानि ना हो।
भयंकर आग दमकल विभाग के अधिकारी रामेश्वर ने बताया कि 4 बज्रकर 55 मिंट पर सूचना मिली थी कि जाटल रोड पर भयंकर आग लगी है । उन्होंने बताया कि एनएफएल रिफाइनरी घरौंडा समालखा से लगभग 15 से अधिक दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए बुलाया है ।उन्होंने बताया कि फैक्टरी के आसपास के लगभग सभी घरों के लोगों को  बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है ।

फैक्ट्री में भयंकर आग, आसपास के घरों को खाली करवाया

           फैक्ट्री के मालिक राजेश गुप्ता ने बताया कि आग से करोड़ों रुपया का नुकसान हुआ है ।आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है ।लेकिन बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। फैक्ट्री के पिछले हिस्से की दीवार गिरा कर आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

बता दें कि कुछ समय पहले सुविधा शोरूम में आग लगी थी। आग इतनी भयंकर थी कि तीन मंजिल तक आग पहुंच गई थी। संस्थान में आग लगने के कारण सैकड़ों कर्मचारियों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा है इस दौरान जीटी रोड पर वाहनों कई घंटे तक रूट डायवर्ट करना पड़ा था। इस तरह के बड़े हादसे  कई मुसीबत अपने साथ लेकर आते हैं जिनका असर सीधा जनमानस के जीवन पर पड़ता हे।