CM announces to build Yadari Gate and stadium in memory of Martyr Mandeep Singh
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

मुख्यमंत्री द्वारा शहीद मनदीप सिंह की याद में यादगारी गेट और स्टेडियम बनाने का ऐलान

मुख्यमंत्री द्वारा शहीद मनदीप सिंह की याद में यादगारी गेट और स्टेडियम बनाने का ऐलान

CM announces

CM announces: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी मुहिम दौरान शहादत प्राप्त करने वाले शहीद नायक मनदीप सिंह की याद में एक यादगारी गेट और स्टेडियम बनाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री आज पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह और ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा के साथ शहीद के पैतृक घर गए और परिवार के साथ दुख साझा किया। चन्नी ने शहीद सैनिक को श्रद्धाँजलि भेंट करते हुए उनकी बेमिसाल बहादुरी को याद किया जिसने ऑपरेशन के दौरान अपनी जान वार दी थी। उन्होंने कहा कि शहीद द्वारा दिया गया महान बलिदान आने वाली पीढ़ीयों को देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा। चन्नी ने कहा कि शहीद नायक मनदीप सिंह की अतुल्य बलिदान ने पूरे देश वासियों का सिर फख़ऱ से ऊँचा किया, जिसके लिए समूचा देश, शहीद और उसके परिवार का ऋणी रहेगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शहीद के बेमिसाल बलिदान को कायम रखने के लिए पंजाब सरकार द्वारा एक यादगारी गेट और स्टेडियम का निर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह यादगारी गेट और स्टेडियम आने वाली पीढ़ीयों में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना को उत्साहित करने के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यादगारी गेट और स्टेडियम राज्य सरकार द्वारा शहीद को श्रद्धाँजलि देने के लिए विनम्र लेकिन उपयुक्त प्रयास होगा। उन्होंने परिवार को भरोसा दिया कि दुख की इस घड़ी में उनकी सरकार पूरी तरह परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री ने दुखी परिवार को एक्स-ग्रेशिया अनुदान का चैक भी सौंपा।