महज 3 दिनों में इतना महंगा हो गया सोना, जानिए कहां तक जा सकता है रेट

Gold-Silver Prices

Gold-Silver Prices

Gold-Silver Prices: भारत में सोने की कीमतों में 10 जुलाई से 12 जुलाई लगातार तीन दिन उछाल देखने को मिला है. इन तीन दिनों में 24 कैरेट (100 ग्राम) सोने की कीमत में 15,300 रुपये की भारी बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान चांदी की कीमत में भी तेजी आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई देशों पर टैरिफ लगाने के बाद सोने-चांदी की कीमत में उछाल आया है. ट्रंप का लगाया गया नया टैरिफ रेट 1 अगस्त से प्रभावी होगा. 

अगले हफ्ते कितनी रहेगी कीमत? 

14 जुलाई से 20 जुलाई तक सोने की कीमतों पर टैरिफ,अमेरिकी ब्याज दर और डॉलर के कमजोर होने की संभावनाओं का असर दिख सकता है. अगले हफ्ते सोना और चांदी क्रमश: 94000-102000 और 105000-118000 के रेंज में कारोबार कर सकते हैं. देश में इस वक्त 24 कैरेट सोने की कीमत 9,971 रुपये प्रति ग्राम है. वहीं, इतने ही ग्राम के 22 कैरेट सोने का भाव 9,140 रुपये है. 18 कैरेट सोने (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) की कीमत 7,479 रुपये प्रति ग्राम है. 

3 दिन में इतनी बढ़ गई कीमत

12 जुलाई को 24 कैरेट सोने के 100 ग्राम और 10 ग्राम की कीमत में क्रमशः 7,100 रुपये और 710 रुपये का इजाफा हुआ. 11 जुलाई को कीमतों में क्रमशः 6,000 रुपये और 600 रुपये की बढ़ोतरी हुई. वहीं, 10 जुलाई को 100 ग्राम और 10 ग्राम सोने के भाव क्रमशः 2200 रुपये और 220 रुपये बढ़े. कुल मिलाकर, 10 से 12 जुलाई के बीच 100 ग्राम और 10 ग्राम सोने के भाव क्रमशः 15,300 रुपये और 1,530 रुपये बढ़े. कुल मिलाकर, जुलाई में अब तक सोने के भाव में 1.3 परसेंट तक की बढ़ोतरी हुई है.

आज कितनी है सोने की कीमत?

सोने की कीमत में कल के मुकाबले कोई बदलाव नहीं हुआ है. मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और पुणे जैसे शहरों में 24 कैरेट के सोने की कीमत 9971 रुपये प्रति ग्राम है. वहीं, 22 कैरेट की कीमत 9140 रुपये प्रति ग्राम है. 18 कैरेट सोने की कीमत आज इन शहरों में 7479 रुपये है. कल भी यही रेट था. चेन्नई में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 9971 रुपये प्रति ग्राम है. 22 कैरेट की कीमत 9140 रुपये है, जबकि 18न कैरेट की कीमत प्रति ग्राम 7530 रुपये है. 

चांदी की कीमत

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु में आज चांदी की कीमत 1,15,000 रुपये प्रति किलो है. चेन्नई, हैदराबाद और केरल में कीमत 1,25,000 प्रति  किलो है. यह रेट भी कल की ही तरह एक समान है.