हथियारबंद लुटेरो ने गोलियां चला ठेके के करिंदो को लुटा
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

हथियारबंद लुटेरो ने गोलियां चला ठेके के करिंदो को लुटा

हथियारबंद लुटेरो ने गोलियां चला ठेके के करिंदो को लुटा

हथियारबंद लुटेरो ने गोलियां चला ठेके के करिंदो को लुटा

पुलिस ने 12 घटों बाद अज्ञात लुटेरों पर दर्ज किया मामला 

जगराओं   शहर व गांवो में पुलिस की ढीली कारवाई के कारण चोरी व लुट की वारदाते रूकने का नाम नही ले रही जिसके चलते रोजाना शहर में लूटपाट व चोरी की वारदाते होने लगी है हालात जहां तक बिगड़ चुके है कि अब लोगो का घर से बाहर निकलना भी मुशिकल हो गया पुलिस की इसी सुस्त कारवाई का ही नतीजा है कि मंगलवार की देर रात को सरेआम दो बाइक सवार लुटेरो ने गोलियां चलाते हुए शराब के ठेके में काम करने वाले दो लोगे को लूट लिया और मौके से फरार हो गए लुटेरो ने 6 के करीब गोलिया चला कर हडकंप मचा दिया लेकिन सभी गोलिया गाडी पर लगी जिससे करिंदो की जान बच गई वही वारदात के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर आकर जांच शुरू करते हुए गाडी को कब्जे में लिया इस सबंधी जानकारी देते हुए राजू लुंबा ने बताया कि वह रोजाना की तरह मगलवार की देर रात को गांव डल्ला के ठेके से शराब के पैसे इक्कठा कर ले जाने आया था जब वह ठेके से पैसे लेकर गाडी में बैठने लगे तो इसी दौरान बाइक पर सवार दे लुटेरो ने एक दम से गोलियां चलानी शुरू कर दी तो उसने भाग कर अपनी जान बचाई लुटेरे गाडी में पडा बैंग उठा कर ले गए जिस में 77 हजार रूपये नगद थे इस सबंधी पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने कारवाई करने की जगह उलटा सवाल जवाब करने शुरू कर दिये जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को जाकर अज्ञात लुटेरो पर मामला दर्ज किया है