8 lakh stolen by breaking the lock of a house in Panipat
BREAKING
डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया

पानीपत के एक घर का ताला तोड़कर 8 लाख की चोरी, देखें कैसे दिया वारदात को अंजाम

Panipat-Chori

8 lakh stolen by breaking the lock of a house in Panipat

8 lakh stolen by breaking the lock of the house : पानीपत। पानीपत (Panipat) के गांव खोजकीपुर में एक बंद पड़े घर से चोरों ने 8 लाख की चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने मकान के 2 कमरों से सोने-चांदी के गहनों समेत कैश और डॉलर चुरा लिए। परिवार इस मकान में ताला लगाकर समालखा स्थित दूसरे मकान में रह रहा था। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फोटोग्राफी की। पीडि़त ने शिकायत लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ गृहभेदन का केस दर्ज कराया है। वहीं, मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने जरूरी साक्ष्य जुटाए। घर से फिंगर-प्रिंट के नमूने भी लिए गए हैं।

बापौली थाना (Bapoli Thana) पुलिस को दी शिकायत में मदन लाल ने बताया कि वह गांव खोजकीपुर का रहने वाला है। वह गांधी कॉलोनी समालखा में रहता है। गांव खोजकीपुर वाले घर पर ताला लगाकर समालखा गए हुए थे। इस बीच 9 अक्टूबर को गांव से पड़ोसी रमेश का फोन आया।

रमेश ने बताया कि हमारे घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही मदन लाल तुरंत गांव आया। यहां आने के बाद देखा कि मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। कमरे के भीतर संदूक व अलमारी के ताले तोड़कर सारा सामान बिखरा गया था। घर में दो कमरे बने हैं।

एक कमरे से 3 सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, दो जोड़ी चांदी की पाजेब व 250 ग्राम चांदी के टुकड़े, स्टोर से 45 हजार की नकदी, 3 सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, एक सोने का ओम गायब हुआ। दूसरे कमरे से 3100 रुपए के डॉलर, सोने के 2 कड़े, एक सोने की चेन चुराई गई है। यह कुल 8 लाख की चोरी है। मदन लाल के अनुसार, चोरी 8 और 9 की मध्य रात्रि हुई है।