गांधी स्मारक भवन सेक्टर 16 चंडीगढ में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
BREAKING
अब बार-बार टोल टैक्स भरने की टेंशन खत्म; केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रुपये में मिलेगा सालभर का FASTag पास, बनेगा कैसे? अब ट्रंप को पीएम मोदी ने सीधे समझा दिया; दो टूक कहा- भारत कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता, फोन पर 35 मिनट तक चली बात ट्रंप ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को प्राइवेट लंच पर बुलाया; व्हाइट हाउस के बंद कमरे में दोनों के बीच बैठक, भारत को आखिर क्या संकेत? हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बने निशित कटारिया; कांग्रेस ने प्रदेश और जिलास्तर पर पदाधिकारियों की घोषणा की, यहां पूरी लिस्ट हिमाचल में बड़ा हादसा; मंडी में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, इतने लोगों की मौत, 20 यात्री घायल, कई गंभीर, अफरा-तफरी मची

गांधी स्मारक भवन सेक्टर 16 चंडीगढ में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

75th Republic Day Celebrated

75th Republic Day Celebrated

75th Republic Day Celebrated: गांधी स्मारक निधि, पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश, पट्टीकल्याणा जिला पानीपत द्वारा संचालित गांधी स्मारक भवन  सेक्टर 16, चंडीगढ  में शुक्रवार, 26 जनवरी 2024 को 75वां गणतंत्र  दिवस हर्षोल्लास  से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेविका  श्री मती रंजना गोयल ने  ध्वजारोहण पश्चात सभी कार्यकर्ताओं और सम्मानित नागरिकों सहित राष्ट्रीय गान गा कर देश के प्रति सम्मान एवं देश प्रेम की भावना व्यक्त की।  गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने आगे कहा कि  इसी दिन  सविंधान लागू किया गया था। संविधान की रचना में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर विशेष योगदान रहा। आज के दिन ही डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। संविधान हमारे अधिकार के साथ ही हमारे कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने आगे बताया कि किस प्रकार से संविधान को तैयार किया गया।  समाज सेविका श्री मती रंजना गोयल ने बताया कि गांधी स्मारक निधि पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष श्री संजय सिंह जी एवं  सचिव श्री आनंद शरण जी के नेतृत्व में गांधी स्मारक भवन का कार्य निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर है।  उन्होंने  गाँधी स्मारक परिसर में  चल रहे प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग ( एन.डी. डी. वाई) के प्रशिक्षण के लिए उपस्थित लोगों  को प्रेरित किया एवं भवन परिसर में चल रहे पुस्तकालय एवं वाचनालय का लाभ उठाने की अपील की । इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। श्री ओमप्रकाश ने सभी आए  अतिथियों का आभार प्रकट किया।
     इस अवसर पर श्री ओम प्रकाश, श्रीमती  नीलम, संजय, हुस्ना परवीन, एवं प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े विद्यार्थियों एवं गांधी स्मारक भवन मित्रों के साथ साथ शहर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ के IAS को शराब माफिया से पंगा पड़ा महंगा; लीकर लॉबी के दबाव में एडीशनल एक्साइज कमिश्नर रूपेश कुमार का तबादला

‘हर काम देश के नाम’: एनसीसी द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

तीन दिवसीय संत समागम शुक्रवार 26 जनवरी से आरंभ