मिनी सचिवालय भवन में मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस

मिनी सचिवालय भवन में मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस

74th Republic Day

74th Republic Day

राजेश शर्मा भोरंज भोरंज: 74th Republic Day: मिनी सचिवालय भोरंज में 74 में गणतंत्र दिवस(74th Republic Day) मनाया गया जिसमें एसडीएम स्वाति डोगरा ने झंडा फहराया(raised the flag) कर कार्यक्रम की शुरुआत की । मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया(inspected the parade) तथा पुलिस के जवानों ने तथा एनसीसी जवाहर नवोदय स्कूल के बच्चों ने परेड में भाग लिया । तहसीलदार मित्र देव ने मुख्य अतिथि को शॉल एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया ।एसडीएम स्वाति डोगरा ने गणतंत्र दिवस पर संविधान के प्रति आम नागरिकों के कर्तव्य के बारे में बताया । शहीदों के सम्मान में शहीद अंकुश ठाकुर के  परिवार को एसडीएम स्वाति डोगरा ने सम्मानित किया ।अलग-अलग स्कूलों से आए हुए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम के अंत में एसडीएम भोरंज स्वाति डोगरा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किए ।रोशन लाल वाइस प्रेसिडेंट जिला कांग्रेस,किशोरीलाल जनरल सेक्टरी जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर,चमन लाल शर्मा जनरल सेक्टरी कांग्रेस कमेटी हमीरपुर, रवि बनियाल प्रधान व्यापार मंडल तर्कवाड़ी तथा सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

यह पढ़ें:

नड्डा, जयराम, कश्यप ने पद्मश्री विजेता नेकराम शर्मा को दी शुभकामनाएं

हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर ने कर दी ये CM सुक्खू की घोषणा, देखिये युवाओं के लिए क्या है बड़ी खबर

Himachal :बरमाना में ट्रक ऑपरेटरों ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन, पांच दिन में समाधान नहीं तो बिलासपुर में होगा चक्का जाम