7 buses and 3 cars collide in Mathura, 4 burned alive, 66 hospitalized

मथुरा में 7 बसें, 3 कारें टकराईं, 4 जिंदा जले, 66 को अस्पताल भेजा, यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते हादसा

undefined

7 buses and 3 cars collide in Mathura, 4 burned alive, 66 hospitalized

मथुरा में मंगलवार सुबह 4 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 7 बसें और 3 कारें भिड़ गईं। टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में 4 लोगों की जलकर मौत हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है, क्योंकि भास्कर रिपोर्टर जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें बसों में मानव अंग फंसे दिखाई दिए।

हादसे में अब तक 66 लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि, एक चश्मदीद ने बताया कि 20 एम्बुलेंस से 150 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। कुछ लोगों की हालत बहुत गंभीर थी। DM चंद्र प्रकाश सिंह के मुताबिक, हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 पर हुआ।

DM और SSP सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। रेस्क्यू जारी है। पुलिस, फायर ब्रिगेड, NHAI और SDRF के लोग आग बुझाने में लगे हैं। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे पर अचानक घना कोहरा दिखा। इस दौरान एक बस ने अपनी रफ्तार धीमी की। तभी पीछे से आ रही दूसरी बस उससे टकरा गई। सीएम योगी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है।