फर्जी खबरें फैला रहे 3 YouTube चैनलों का पर्दाफाश, Subscribers की संख्या थी करीब 33 लाख

फर्जी खबरें फैला रहे 3 YouTube चैनलों का पर्दाफाश, Subscribers की संख्या थी करीब 33 लाख

YouTube Channels Ban

YouTube Channels Ban

नई द‍िल्‍ली. YouTube Channels Ban: भारत सरकार (Government of India) के सूचना एव प्रसार मंत्रालय ने फेक न्‍यूज फैलाने वाले 3 और यू्ट्यूब चैनलों(YouTube) पर लगाम कसी है. भारत सरकार ने इन 3 YouTube चैनलों पर गलत सूचना देने के ल‍िए फेक बताया है और रोक लगा दी है. पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट(fact check unit of PIB) ने फेक न्यूज फैलाने वाले तीन यूट्यूब चैनलों का पर्दाफाश किया है. इनमें आज तक लाइव, सरकारी अपडेट, न्यूज हेडलाइन प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. यह यूट्यूब चैनल भारत के सर्वोच्च न्यायालय, भारत के मुख्य न्यायाधीश और भारत के प्रधान मंत्री के लाखों बार देखे जाने वाले नकली वीडियो का प्रचार प्रसार कर रहे थे. पीआईबी तथ्य जांच इकाई ने इन फेक वीड‍ियो का भंडाफोड़ किया है और इन यूट्यूब चैनलों पर रोक लगाई है.

भारत के चुनाव आयोग, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों(electronic voting machines) पर गलत सूचना फैला रहे ये चैनल पीआईबी द्वारा तथ्य-जांच किए गए. इन YouTube चैनलों के लगभग 33 लाख ग्राहक थे. वहीं इन चैनलों पर करीब 30 करोड़ से ज्‍यादा बार वीड‍ियो को देखा गया है. यूट्यूब चैनल ‘News Headlines’ के करीब दस लाख सब्‍सक्राइबर्स हैं. पीआईबी तथ्य जांच इकाई ने फेक न्‍यूज के ल‍िए इसका भंड़ाफोड़ कर इस पर रोक लगाई है.

यह पढ़ें: