फरीदाबाद में बेटा कहे जाने का विरोध करने पर आलोक की चाकुओं से गोद कर हत्या करने वाले 3 गिरफ्तार
BREAKING
'राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे'; बिहार से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 'राहुल' पर कर दिया बड़ा ऐलान, जानिए और क्या कहा? हरियाणा में हिमाचल रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत; सोनीपत के पास NH-44 पर हादसा, दिल्ली जा रहे यात्रियों में अफरा-तफरी एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान; सूर्य कुमार यादव टीम की कप्तानी संभालेंगे, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, देखें विपक्ष से सुदर्शन रेड्डी होंगे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार; सुप्रीम कोर्ट के जज रहे, NDA के सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला, पढ़ें हरियाणा के 2 जिलों में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड; गृह विभाग की तरफ से आदेश, सुरक्षा के मद्देनजर बल्क SMS की सेवा भी रोकी, पढ़ें

फरीदाबाद में बेटा कहे जाने का विरोध करने पर आलोक की चाकुओं से गोद कर हत्या करने वाले 3 गिरफ्तार

Alok Murder Case

Alok Murder Case

फरीदाबाद। Alok Murder Case: पंचशील कालोनी पार्ट एक में आलोक चौधरी की हत्या करने व एक अन्य को घायल करने वाले तीनों आरोपी राजा, यामिन और बुगा उर्फ गुगा गोगा उर्फ अजहर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा खजूरी खास दिल्ली से की गई है।

आलोक के शव का हुआ पोस्टमार्टम

आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उधर आलोक के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को किया गया। इसके बाद शव स्वजन को सौंप दिया। बता दें रविवार को छुट्टी थी, इसलिए शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

बार-बार बेटा कहने पर आलोक ने किया विरोध

पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। दिल्ली के एकता विहार निवासी 21 वर्षीय युवक आलोक चौधरी शुक्रवार देर रात पंचशील कालोनी की मार्केट में आया था। यहां आलोक चौधरी से एक दोस्त बेटा कह कर बात कर रहा था। बार-बार बेटा कह कर बुलाने पर आलोक ने विरोध किया।

चाकू से हमला कर आरोपियों ने की हत्या

विरोध करने पर अरोपियों ने आलोक और उसके दोस्त शिवम पर चाकू से हमला कर दिया। आलोक और शिवम बचने के लिए भागने लगे। आरोपियों ने उनका पीछा किया और उन पर फिर से चाकूओं से हमला किया। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। आलोक की बाद में मौत हो गई थी।

मृतक के पिता की शिकायत पर पल्ला थाना पुलिस ने आरोपी राजा, यामिन और बुगा उर्फ गुगा उर्फ गोगा उर्फ अजहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया था कि आलोक व शिवम पर मुकदमे दर्ज हैं, जबकि स्वजन ने इस बात से साफ इनकार किया है। उनका कहना है कि पुलिस को किसी ने गलत जानकारी दी है। कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।

यह पढ़ें:

AAP का 'मिशन हरियाणा': दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की प्रदेश के नेताओं के साथ अहम बैठक, जानिए किन मुद्दों पर हुई खास चर्चा

सोनीपत में बदमाशों के हौसले बुलंद: गोलियों की गूंज सें दहला सोनीपत कोर्ट, एक के बाद एक कई फायर

Haryana : नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सर्वसम्मति से 43 करोड़ का बजट हुआ स्वीकृत