पंचकूला में बॉयफ्रेंड की हैवानियत; गर्लफ्रेंड के 1 साल के बच्चे का गला घोंटा, बोला- जब भी मैं मिलता तो यह साथ में होता था, मार दिया
Panchkula 1 Year Old Child Murder Accused Arrested Crime Breaking
Panchkula 1 Year Child Murder: आज के इस दौर में इंसानियत बार-बार मर रही है और इंसान हैवान बनता जा रहा है। हरियाणा के पंचकूला से सामने आए एक मामले ने कलेजा दहला दिया है। यहां एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते हैवानियत की हद पार कर दी। यह युवक इस कदर हैवान बन गया की इसने गर्लफ्रेंड के 1 साल के बच्चे को किडनैप करके उसका गला घोंट उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। उस नन्हे मासूम को मारने में इस हैवान के हाथ तनिक भी नहीं कांपे। सवाल है की उस मासूम की क्या गलती थी? 3 दिन पहले ही 22 जनवरी को बच्चे का पहला बर्थडे था, क्या वो जानता था की इस दुनिया में यह उसका आखिरी बर्थडे है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक, बच्चे की लाश मिली
फिलहाल बच्चे को किडनैप कर उसकी हत्या करने वाला आरोपी युवक पंचकूला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पंचकूला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को काबू कर लिया। मगर अफसोस की बच्चे को जिंदा नहीं बचाया जा सका। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद उसकी निशानदेही पर सुखोमाजरी बाईपास के पास एक पुलिया के नीचे से बच्चे की लाश बरामद की है। आरोपी ने बच्चे की हत्या करने के बाद उसकी लाश प्लास्टिक के कट्टे में भरकर यहां झाड़ियों में फेंक दी थी और खुद बचने की फिराक में था। लेकिन कर्मों का पाप सामने आ गया और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी की पहचान अजय राणा, निवासी पिंजौर के रूप में हुई है। आरोपी ऑटो चालक है।
खुद को पिता बताकर क्रेच से किया था किडनैप
बताया जाता है कि 24 जनवरी की सुबह डेराबस्सी निवासी लक्ष्मी नाम की महिला (जो आरोपी अजय की गर्लफ्रेंड) ने अपने एक वर्षीय बेटे रियांस को सेक्टर-12ए स्थित एक क्रेच में छोड़ा था। कुछ देर बाद आरोपी अजय क्रेच में पहुंचा और खुद को पिता बताकर बच्चे को वहां से अपने साथ ले गया। इधर जब बच्चे की मां यानि लक्ष्मी को इसकी सूचना मिली, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सेक्टर-14 थाना में किडनैपिंग का मामला दर्ज होते ही पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम सक्रिय हो गई और तेजी से कार्रवाई करते हुए बच्चे की तलाश शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर बच्चे की मां का प्रेमी आरोपी अजय बच्चे को अपने साथ ले जाता देखा गया।

बोला- जब भी मैं मिलता तो यह साथ में होता था
आरोपी अजय ने बच्चे की मां के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग में मासूम को रास्ते से हटाने की साजिश रची। उसे बच्चे से चिढ़ होती थी। बताया जाता है कि पकड़े जाने के बाद पहले तो अजय ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो इस दौरान आरोपी अजय राणा ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह और लक्ष्मी इंस्टाग्राम के माध्यम से मिले थे। आरोपी के मुताबिक, जब भी वह लक्ष्मी से मिलता था तो इस दौरान मासूम रियांस उसके साथ होता था। इस बीच वह रोने लग जाता था। उसके रोने से उसे परेशानी होती थी।
आरोपी ने बताया कि वह गर्लफ्रेंड से मिलने पर बच्चे के साथ कंफर्टेबल नहीं हो रहा था। इसी चिढ़ और नफरत के चलते उसने बच्चे को रास्ते से हटाने की साजिश रची। वारदात के दिन उसने क्रेच से बच्चे को उठाया और अपने ऑटो में ले जाकर सफाई करने वाले कपड़े से गला दबाकर मासूम की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने शव को प्लास्टिक के कट्टे में बांधकर सुखोमाजरी बाईपास के पास रामपुर सियूडी गांव के पास पुलिया से नीचे फेंक दिया। वह बच्चे की हत्या कर पुलिस से बचना चाह रहा था।
.jpg)
आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो बरामद कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान इस बात की भी जांच की जाएगी कि क्या इस साजिश में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था या नहीं। वहीं मासूम के शव का पोस्टमार्टम पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल में कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मासूम का शव अंतिम संस्कार के लिए परिवार को दे दिया जाएगा।
यह कृत्य मानवता को शर्मसार करने वाला- कमिश्नर
मासूम बच्चे की हत्या को लेकर पंचकूला पुलिस कमिश्नर (एडीजीपी) शिवास कविराज ने कहा कि यह कृत्य मानवता को शर्मसार करने वाला है और समाज में ऐसे अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। हमारी टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया है, लेकिन हमारी कार्रवाई यहीं नहीं रुकेगी। मैनें जांच कर रही टीम को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में ऐसी मज़बूत पैरवी की जाए कि आरोपी को कठोरतम सजा मिले। कोई भी अपराधी यह न समझे कि वह कानून की नजरों से बच सकता है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले।