मजदूर मिनटों में बना अरबपति! जन धन खाते से आखिरी 100 रुपये निकालने गया था, पर अकाउंट में पड़े मिले 2700 करोड़ रुपए

मजदूर मिनटों में बना अरबपति! जन धन खाते से आखिरी 100 रुपये निकालने गया था, पर अकाउंट में पड़े मिले 2700 करोड़ रुपए

2700 Crore Amount in Laborman Account

2700 Crore Amount in Laborman Account

2700 Crore Amount in Laborman Account : भैया... ये पैसा भी अजब चीज है, पता नहीं कब किसको कितना मालामाल कर दे| हालांकि, ये मिलता मेहनत से ही है| लेकिन कुछ लोगों की किस्मत इतनी शानदार होती है कि वे मिनटों में खाकपति से सीधा करोड़पति-अरबपति बन जाते हैं| लेकिन ऐसे मामलों में बहुत से लोगों को यह सुख थोड़ी देर के लिए ही मिलता है| जैसे अब उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को देख लीजिये| कन्नौज का रहने वाला यह मजदूर मिनटों में जमीन से आसमान पर तो पहुंच गया लेकिन कुछ ही पलों में फिर वहीं का वहीं आ गया| मजदूर मिनटों में अरबपति बन चुका था

ईंट भट्टे पर करता है मजदूरी...

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उक्त मजदूर का नाम बिहारी लाला है| बताया जाता है कि, मजदूर बिहारी लाला ने 'बैंक ऑफ इंडिया' (Bank Of India) में अपना जन धन खाता खुला रखा है| वहीं, हाल ही में जब बिहारी लाला अपने इस खाते से आखिरी 100 रुपये निकालने गया तो उसके होश उड़ गए| दरअसल, बिहारी लाला के खाते में 2700 करोड़ रुपये पड़े मिले| ईंट भट्टे पर काम मजदूरी का काम करके 600 से 800 रुपये तक कमाने वाला बिहारी लाला हैरान था कि ऐसा हुआ तो कैसे हुआ?

कई बार चेक कराया खता...

इधर, खाते में 2700 करोड़ रुपये होने की बात जानकर बिहारी लाला को भरोसा नहीं हो रहा था और इसके लिए उसने अपने खाते को कई बार चेक कराया| लेकिन खाते में 2700 करोड़ रुपये लगातार शो होते रहे| हालांकि, कुछ देर रुककर जब दोबारा बिहारी लाला का खता चेक किया गया तो उसमें करीब 125 रूपए से ही शो हो रहे थे| इस बारे में बैंक की तरफ से बताया गया कि 2700 करोड़ रुपये की राशि सिस्टम की गलती की वजह से बिहारी लाला के खाते में चली गई थी| जिसकी जानकारी होने पर तत्काल उक्त खाते को कुछ देर के लिए सीज कर दिया गया और पैसे दोबारा ट्रांसफर कर लिए गए| इसके बाद खाते को पुनः चलौ कर दिया गया|