भरमौर-पठानकोट हाईवे पर धरवाला के पास रावी किनारे लगाया गया 15 मीटर डंगा देखते ही देखते नदी में समाया
- By Arun --
- Thursday, 27 Apr, 2023

On Bharmour-Pathankot highway, near Dharwala, 15 meter riot planted on the bank of Ravi, got absorbe
चंबा:धरवाला के पास रावी किनारे लगाया गया 15 मीटर डंगा देखते ही देखते नदी में समा गया। गनीमत रही कि डंगे के रावी नदी में समाते वक्त किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों में राकेश कुमार, रविंद्र कुमार, अशोक कुमार, गोपाल शर्मा, सरबो राम, नारायण, साहिल महाजन ने बताया कि वीरवार दोपहर मूसलाधार बारिश के बाद निकली धूप में धरवाला के पास रावी नदी के किनारे लगाया गया डंगा नदी में समा गया।
यहां पर लोग अपने वाहनों को पार्क करते थे। लेकिन, वीरवार को यहां पर कोई वाहन पार्क नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हाईवे प्रबंधन के अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने बताया कि धरवाला में रावी नदी के किनारे पर लगाया गया डंगा नदी में समा गया है। करीब 25 लाख का नुकसान हुआ है।