पाकिस्तान के स्कूल में आग लगने से 1400 छात्राओं की मुश्किल में पड़ी जान, कड़ी मशक्कत के बाद हो सकीं रेस्क्यू

पाकिस्तान के स्कूल में आग लगने से 1400 छात्राओं की मुश्किल में पड़ी जान, कड़ी मशक्कत के बाद हो सकीं रेस्क्यू

Fire broke out in a school in Pakistan

Fire broke out in a school in Pakistan

पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सुदूर पहाड़ी इलाके में भीषण आग की चपेट में आई एक स्कूल की इमारत से लगभग 1,400 छात्राओं को बचा लिया लिया गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में जियो न्यूज के अधिकारी से बात की गई।

उन्होंने बताया कि हरिपुर जिले के सिरिकोट गांव में सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में तेजी से ये आग फैल गई। बताया जा रहा है, जिस वक्त ये आग फैली, तब सैंकड़ों छात्र स्कूल के अंदर थे।

अग्निशमन कर्मियों ने बुझाई आग

साथ ही बताया जा रहा है, स्थानीय निवासियों के साथ अग्निशमन कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू की । बता दें कि पहाड़ी इलाके की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटना स्थल तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मुख्य सचिव खैबर पख्तूनख्वा नदीम असलम चौधरी के कहे मुताबिक, शॉर्ट सर्किट के कारण स्कूल की इमारत में ये आग फैली है।

कितने लोगों की गई जान?

हालांकि इन सब में सबसे अच्छी बात ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। मुख्य सचिव आगे बताते हैं,फिलहाल स्कूल को बंद कर दिया गया है, इसे जल्द ही फिर से शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान में ऐसा हुआ।पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा एक अशांत प्रांत है, यहां अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।आतंकवादियों की तरफ से स्कूल भवनों पर हमले होते रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि 8 मई की रात को उत्तरी वजीरिस्तान जिले की तहसील शेवा में अज्ञात आतंकवादियों ने एक निजी गर्ल्स स्कूल को उड़ा दिया था। पुलिस ने इस मामले में बताया कि उग्रवादियों ने पहले चौकीदार को परेशान किया और बाद में स्कूल के दो कमरों को उड़ा दिया।

वहीं बता दे कि इस तरह की घटना पिछले साल मई में भी हुई थी, जब मिराली में लड़कियों के दो सरकारी स्कूलों को उड़ा दिया गया था। हालांकि इस घटना में भी किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी।