जननायक चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती रोहतक में, अभय हुए हुड्डा पर हमलावर
- By Gaurav --
- Saturday, 16 Aug, 2025

112th birth anniversary of Jan Nayak Chaudhary Devi Lal in Rohtak: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने अपने हलका स्तरीय दौरे शनिवार से गुहला, पेहवा और थानेसर हलके से शुरू किए। यह दौरे जननायक चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती पर रोहतक में आयोजित होने वाली सम्मान दिवस रैली के लिए निमंत्रण देने के लिए रखे गए हैं। पहले चरण में 16 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक 9 जिलों के 30 हलकों का दौरा करेंगे।
चौ. अभय सिंह चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 11 वर्षों से हरियाणा में बीजेपी की सरकार ने केवल लोगों में जात-पात का जहर घोलने और धर्म के नाम पर बांटने और प्रदेश का भाईचारा खराब करने का काम किया है। आज प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। पिछले दिनों सीईटी का पेपर हुआ था जिसमें प्रदेश के 13 लाख से भी अधिक युवाओं ने फॉर्म भरे थे और इन फॉर्म भरने के नाम पर सैकड़ों करोड़ रूपए लोगों की जेब से निकाल लिए। अब जब इसके नतीजे आएंगे तब पेपर लीक या किसी और बहाने इसको रद्द कर दिया जाएगा। इससे पहले मनोहर लाल खट्टर के समय शराब, गेहूं, धान और रजिस्ट्री के बड़े घोटाले हुए। इसलिए आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है।
उन्होंने कहा कि जब वो कुरुछेत्र का एमपी का चुनाव लड़ रहे थे तब लोगों का इनेलो के प्रति बहुत अच्छा रुझान था। लोग रात को 12 बजे तक बैठकों में आते थे। लोग उस समय कहते थे कि वो इनेलो को वोट देना चाहते हैं लेकिन मोदी की सरकार को बदलना है इसलिए वो कांग्रेस गठबंधन को वोट करेंगे। अब नवीन जिंदल कुरूक्षेत्र से सांसद हैं क्या वो एक दिन भी आपके बीच आए? हम बीजेपी को पांच साल कोसते हैं लेकिन जब वोट डालने का समय आता है तब ये बीजेपी वाले धर्म और जात-पात पर बांट कर अपना दांव लगा जाते हैं।
उसके बाद विधानसभा का चुनाव आया तब सभी लोग कहते थे कि अबकी बार कांग्रेस को सत्ता में लाना है। प्रदेश के लोग तो चाहते थे कि कांग्रेस सत्ता में आए लेकिन कांग्रेस के आका भूपेंद्र हुड्डा स्वयं बीजेपी की सरकार बनाने में लगे हुए थे। जेल जाने से डरके भूपेंद्र हुड्डा ने वही किया जो बीजेपी ने उनको करने को कहा। नतीजा यह निकला कि कांग्रेस सत्ता से दूर होती चली गई और बीजेपी की सरकार बनने के रास्ते खुल गए।
हमको भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी की बी टीम बताता रहा और खुद बीजेपी से मिला हुआ था। आज रोहतक, सोनीपत और झज्जर समेत सभी जिलों के लोग यही कहते हैं उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर विश्वास किया लेकिन भूपेंद्र हुड्डा ने उनके साथ विश्वासघात किया और इन बाबू-बेटा ने हरियाणा को बर्बाद कर दिया।
अब लोग फिर से एक बार इनेलो पार्टी पर विश्वास जताना चाहते हैं। इसके लिए 25 सितंबर को जननायक चौ. देवीलाल की जयंती पर रोहतक में होने वाली सम्मान दिवस रैली पर बड़ी संख्या में पहुंचो जिससे पूरे देश में एक संदेश जाएगा कि हरियाणा प्रदेश जिसने हमेशा बड़े बदलाव किए हैं इस बार भी देश में बड़ा बदलाव करने की हिम्मत रखता है।
कांग्रेस के अंत की शुरुआत जननायक चौ. देवीलाल ने हरियाणा से न्याय आंदोलन करके की थी। इस बीजेपी का अंत भी हरियाणा की धरती से शुरू होगा। इस बार सम्मान दिवस रैली पर देश के किसी भी बड़े नेताओं को नहीं बुलाया जाएगा। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अगर इनेलो की ताकत को बढ़ाना चाहते हो तो 25 सितंबर को इतनी बड़ी रैली कर दो कि पूरे देश के नेताओं की नजर हरियाणा पर आकर टिक जाए।