यूपी में चार जिला जज सहित 10 न्यायिक अधिकारियों का तबादला, पढ़िए किसे कहां भेजा गया

यूपी में चार जिला जज सहित 10 न्यायिक अधिकारियों का तबादला, पढ़िए किसे कहां भेजा गया

UP Judicial Officer Transfer

UP Judicial Officer Transfer

प्रयागराज। UP Judicial Officer Transfer: प्रदेश में जिला जज रैंक के 10 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के महानिबंधक राजीव भारती ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है।

हमीरपुर के जिला जज अनुपम गोयल को मुजफ्फरनगर परिवार न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश बनाया गया है। जबकि, मुजफ्फरनगर के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्यानंद उपाध्याय को मेरठ कमर्शियल कोर्ट का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

च‍ित्रकूट के ज‍िला जज विष्णु शर्मा को बनाया गया हमीरपुर का जिला जज

इसी तरह चित्रकूट के जिला जज विष्णु कुमार शर्मा को हमीरपुर का जिला जज, औरैया के मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी विकास कुमार प्रथम को चित्रकूट का जिला जज, महाराजगंज के जिला जज जयप्रकाश तिवारी को कानपुर देहात का जिला जज, रामपुर के जिला जज अचल सचदेवा को आजमगढ़ परिवार न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश बनाया गया है।

मेरठ कमर्शियल कोर्ट पीठासीन अधिकारी नीरज कुमार को महाराजगंज का जिला जज, रायबरेली परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी को रामपुर का जिला का जिला जज, फतेहपुर के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजेश्वर शुक्ला को गोरखपुर परिवार न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश, कौशांबी परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश प्रदीप सिंह को इलाहाबाद दक्षिण मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह पढ़ें:

डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया सरोजनीनगर फुटबॉल लीग का भव्य आगाज़, आयोजित हुई 'ड्रा एवं फिक्सचर मीट

पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ हिस्ट्रीशीटर, बदमाश पर दर्ज है कुल 17 मुकदमे

अनस के प्यार में पागल थी प्रियंका: प्रेमी से ही करवा दी पति की हत्या, पुलिस ने ऐसे पकड़े 'खून से रंगे हाथ'