सीएम धामी के आने का विरोध करने पर युवा कांग्रेसियों की पुलिस से तीखी झड़प, कई कार्यकर्ता गिरफ्तार

सीएम धामी के आने का विरोध करने पर युवा कांग्रेसियों की पुलिस से तीखी झड़प, कई कार्यकर्ता गिरफ्तार

Youth Congressmen Clash

Youth Congressmen Clash

हल्द्वानी: Youth Congressmen Clash: सीएम के विरोध की कोशिश में जुटे यूथ कांग्रेसियों का तिकोनिया में पुलिस के साथ खासा विवाद हुआ। प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में जमा हुए कार्यकर्ताओं को पुलिस बुद्ध पार्क में ही रोकने लगी। जिस वजह से धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा हो गई। कार्यकर्ता पार्क से बाहर निकल पुलिस की बस पर भी चढ़ गए। जिन्हें पकड़ने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

हल्द्वानी के रामलीला मैदान में सीएम की आभार रैली होनी है। नकल विरोधी कानून लागू करने के लिए भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से रैली का आयोजन किया गया है। दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस का कहना है कि भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली की सीबीआई जांच से सरकार बच रही है। नकल विरोधी कानून में तमाम खामियां है। सरकार खुद अपनी तारीफ करवाने में जुटी है।

वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या देख पुलिस भी अलर्ट नजर आई। सीओ बीएस धौनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी के अलावा कई थाने के एसओ भी बुलाये गए थे। करीब दस मिनट तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। अब सीएम कार्यक्रम समाप्ति के बाद ही छोड़ा जाएगा।

यह पढ़ें:

खनन रोकने गए सिपाही पर हमले के मामले में सीएम धामी सख्त, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

जोशीमठ नरसिंह मंदिर मार्ग पर फिर फूटी जल धारा, एक घंटे से लगातार बह रहा पानी, दहशत

Uttarakhand Police Rankers Bharti: आयोग ने खत्म किया युवाओं का इंतजार, भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किया जारी