वाईसीपी विधायक पिन्नेली को राहत मिली

वाईसीपी विधायक पिन्नेली को राहत मिली

YCP MLA Pinneli

YCP MLA Pinneli

(अर्थ प्रकाश/ बोम्मा रेडड्डी)

अमरावती : YCP MLA Pinneli: (आंध्र प्रदेश ) माचर्ला वाईसीपी विधायक पिन्नेल्ली रामकृष्ण रेड्डी को ईवीएम तोड़फोड़ मामले में हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। साफ किया गया है कि 5 जून तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए. अगली सुनवाई 6 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई। उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को पिन्नेल्ली पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। जब पुलिस पिन्नेल्ली की तलाश कर रही थी तो उसने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की.. कोर्ट ने ये आदेश जारी कि

विदित हो उक्त विधायक आंध्र प्रदेश का पाँच 5 चुनाव लगातार जीते आ रहे हैं के विरोध में 5 साल पुरानी एक वीडियो को वायरल करते हुए फैलाया गया जिससे उनकी छवि खराब हुई और उसके साथ वहां हुई घटनाओं को सम्मिलित कर अपराधीकरण बनाने का सोशल मीडिया और अनेक अखबरों में खबरें छपती रहीऔर यहां तेलुगू देशम और वाईएसआर पार्टी का हमेशा टक्कर का चुनाव रहता है हाल उक्त शब्दों को लिखते समय पुलिस ने जो वीडियो प्रस्तुत किया उसमें तेलुगू देशम के कार्यकर्ता ही तोड़फोड़ करते हुए दिखेअब देखना है यह है कि चुनाव के बाद क्या निर्णय होता है