Yamunanagar School Bus and Truck Collision

हरियाणा में स्कूल बस और ट्रक की भीषण टक्कर, VIDEO; ओवरटेक के चलते हादसा, 1 महिला केयर टेकर और 25 बच्चे चपेट में आए

Yamunanagar School Bus and Truck Collision

Yamunanagar School Bus and Truck Collision

Yamunanagar School Bus and Truck Collision: हरियाणा में शनिवार सुबह एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई| यह हादसा यमुनानगर जिले के साढौरा में हुआ| यहां काला आंब रोड पर ईदगाह के नजदीक 'जानकी जी ग्लोबल पब्लिक स्कूल' की बस एक ट्रक से टकरा गई| बस और ट्रक की टक्कर आमने-सामने से हुई| टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परख्च्चे उड़ गए|

बस का अगला हिस्सा बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ है| गनीमत इतनी रही कि, हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ| हालांकि, बस ड्राइवर के साथ-साथ बस में मौजूद एक महिला केयर टेकर और करीब 25 बच्चे घायल हुए हैं| जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है| किसी घायल की हालत गंभीर नहीं है| वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की बनती कार्रवाई की है|

यह भी पढ़ें- जश्न पर जाम भारी; शिमला-मनाली में ट्रैफिक को लेकर हाय-तौबा, लोग बेहाल- सड़क पर ही नाच रहे PHOTOS

ओवरटेक के चलते हादसा, आसपास के लोग पहुंचे

मिली जानकारी के अनुसार, रोजाना की तरह स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी| बस में लाहड़पुर, साढौरा समेत कई इलाकों  के बच्चे सवार थे। वहीं बस जब काला आंब रोड पर ईदगाह के नजदीक पहुंची तो बस चालक ने वाहनों को ओवरटेक करना शुरू कर दिया और इसी दौरान बस सीधा सामने से आ रहे एक ट्रक में जा घुसी| हादसा इतना भयानक था कि आसपास मौजूद लोग भी दहल गए| वहीं हादसे के बाद बस में सवार बच्चों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया| जहां आसपास के लोगों ने ही पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे बच्चों को बाहर निकालने में मदद की|

यह भी पढ़ें- डिवाइडर पर नंगे बदन, खून से लाल चेहरा... हादसे के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत के ये वायरल वीडियोज दिल दहला दे रहे

बच्चों के परिजनों में मचा हड़कंप

इधर, हादसे की सूचना पाते ही बच्चों के परिजनों में हड़कंप मच गया| परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे| इसके साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल अंजू गोस्वामी भी मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल, इस हादसे के बाद बच्चों के परिजनों में काफी गुस्सा दिख रहा है| और हो भी क्यों न, आज उनके बच्चों की जिंदगी बाल-बाल बच गई| परिजनों का कहना है कि, ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है|

रिपोर्ट- राकेश भारतीय