Elon Musk ने अमीरी में रचा इतिहास; 500 अरब डॉलर की दौलत वाले दुनिया के पहले इंसान बने, Forbes ने बताई नेटवर्थ

Elon Musk Becomes World First Person To Have 500 Billion Dollar Net Worth
Elon Musk Net Worth: टेस्ला-स्पेसएक्स के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने अमीरी में एक नया इतिहास रच दिया है। एलन मस्क की नेटवर्थ में बहुत तगड़ा इजाफा हुआ है। जिसके बाद अब एलन मस्क 500 अरब डॉलर की दौलत वाले दुनिया के पहले इंसान बन गए हैं। फोर्ब्स-रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में पहले नंबर पर ट्रेंड करते हुए एलन मस्क की नेटवर्थ 500 अरब डॉलर के आंकड़े को टच कर गई है। मस्क का टेक्नॉलजी में काम शानदार है और इस क्षेत्र में उनकी बढ़ती वैल्यूएशन उनकी अमीरी का मुख्य कारण है।
बताया जा रहा है कि एलन मस्क की नेटवर्थ में ये बड़ा इजाफा टेस्ला, xAI और SpaceX जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी आने की वजह से हुआ है और इस तरह से एलन मस्क ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले 300 अरब डॉलर उसके बाद 400 अरब डॉलर का आंकड़ा छूने वाले एलन मस्क पहले इंसान थे। अभी तक दो ही लोग 300 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर सके हैं। एलन मस्क के बाद ये नाम ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन का है, जो मौजूदा समय में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं। लैरी एलिसन की संपत्ति इस साल बेहद तेजी बढ़ी है।
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं मस्क
एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं और तमाम मुद्दों पर एक अलग अंदाज में अपनी बात कहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बातें और उनके द्वारा शेयर किए जाने वाले वीडियोज और तस्वीरें उन्हें चर्चा में बनाए रखती हैं। वहीं मस्क अपने अलग-थलग फैसलों के लिए भी मशहूर हैं। एलन मस्क कई बार ऐसे फैसले ले डालते हैं। जिनसे पूरी दुनिया चौंक जाती है। यही वजह है कि एलन मस्क दुनियाभर में लगातार चर्चा में रहते हैं। हाल ही में अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार से भी अलग हुए हैं।
ये UP Police और Elon Musk का क्या मामला है भाई? एक ट्वीट पर हो गई जवाबी कार्रवाई