Shoaib Malik: अब तीसरी बीवी से भी तलाक! सानिया मिर्जा के पूर्व पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर सोएब मलिक का फिर होने जा रहा Divorce

अब तीसरी बीवी से भी तलाक! सानिया मिर्जा के पूर्व पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर सोएब मलिक का फिर होने जा रहा Divorce

Sania Mirza Ex-Husband Shoaib Malik Divorce With Third Wife Sana Javed

Sania Mirza Ex-Husband Shoaib Malik Divorce With Third Wife Sana Javed

Shoaib Malik Divorce News: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पूर्व पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक तलाक लेने में 'रन रेट' बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शोएब मलिक का अब तीसरी बीवी से भी तलाक होने जा रहा है। पिछले साल जनवरी 2024 में ही शोएब मलिक ने मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद (Pakistani Actress Sana Javed) से तीसरी शादी की थी। 2 साल के अंदर शोएब मलिक की इस शादी में भी तलाक की नौबत आ गई।

Shoaib Malik Divorce News

हालांकि, तलाक को लेकर अभी शोएब मलिक और सना जावेद की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन ये तय माना जा रहा कि दोनों की शादी टूटने की कगार पर है। मालूम रहे कि, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को तलाक देने के बाद शोएब मलिक ने सना जावेद से तीसरी शादी रचाई थी। जहां शोएब मलिक की इस तीसरी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर चरम पर रहा। भारत के लोग तो शोएब मलिक पर जमकर भड़कते नजर आए थे। वहीं लोगों ने सानिया मिर्जा पर भी तंज़ कसते हुए उन्हें खूब बातें सुनाई थीं।

Shoaib Malik Divorce News

2010 में शोएब ने सानिया मिर्जा से दूसरी शादी की थी

शोएब मलिक की पहली शादी 2002 में भारत की आयशा सिद्दीकी से हुई थी और 2010 में तलाक हो गया। जहां शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से 12 अप्रैल 2010 को दूसरी शादी की। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का एक छोटा बच्चा भी है, जिसका नाम इजहान है। इजहान का जन्म 2018 में हुआ था। शोएब और सानिया के बीच पिछले कुछ समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था। इसीलिए दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था और इस समय सानिया भारत में हैं।

Shoaib Malik Divorce News

ये बंदा कमाया पैसा शादियों पर ही खर्च करेगा

तीसरी बीवी से तलाक को लेकर अब पाकिस्तानी क्रिकेटर सोएब मलिक के लोग मजे ले रहे हैं। कोई कह रहा है कि, 'ये बंदा जितनी देर क्रिकेट पिच पर टिकता था उससे भी कम शादी की पिच पर टिक पा रहा है', किसी ने कहा, 'शोएब मलिक PSL (Pakistan Shaadi League) में Divorce पे Divorce कर रहे हैं' वहीं किसी ने कहा कि ''अब चौथी बीवी की तैयारी है', लगता है जितना पैसा इस बंदे ने कमाया है सब शादियों पर ही खर्च कर देगा''।