5 मिनट में पहुँची एम्बुलेंस और 4 मिनट में पेट्रोलिंग टीम
- By Bharat --
- Sunday, 14 Sep, 2025

World First Aid Day
World First Aid Day : पलवल। विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस (World First Aid Day) पर शनिवार को दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे-19 (National Highway 19) पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मौक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान हाईवे की एम्बुलेंस और पेट्रोलिंग टीम की प्रतिक्रिया समय की जाँच की गई। गदपुरी थाना प्रभारी (एसएचओ) भी टीम के साथ मौजूद रहे।
ड्रिल में दुर्घटना की सूचना मिलते ही हाईवे एम्बुलेंस 5 मिनट और पेट्रोलिंग टीम 4 मिनट में मौके पर पहुँच गई। विशेषज्ञों का कहना है कि जितनी तेजी से सहायता स्थल पर पहुँचेगी, उतनी ही अधिक संभावना घायल की जान बचाने की होगी। आपात स्थिति में नेशनल हाईवे का इमरजेंसी नंबर 1033 का उपयोग करने की अपील की गई।
टीम में सीआरओ रमेश ठाकुर, डॉ. वीरेंदर, एम्बुलेंस ड्राइवर रमेश, आरपीओ जीतेन्द्र, मोनू शर्मा, सचिन, ऋषि, फजरुद्दीन, किशन आदि सदस्य शामिल रहे।
ड्रिल (World First Aid Day) के बाद गदपुरी टोल प्लाज़ा पर एकॉर्ड हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम ने हाईवे पेट्रोलिंग और एम्बुलेंस कर्मियों को फर्स्ट एड प्रशिक्षण दिया। इसमें मैनुअल सीपीआर और अन्य प्राथमिक उपचार विधियों का अभ्यास कराया गया।
घटना प्रबंधक राजकुमार ने कहा कि हमारी टीम हर समय हाईवे पर चौकसी और तत्परता के साथ मौजूद रहती है तथा इस तरह की ड्रिल हमें और अधिक दक्ष बनाती है। वहीं सेफ्टी मैनेजर अमित पाल का कहना था कि आपात स्थिति में तेज प्रतिक्रिया ही जीवन रक्षा की कुंजी है और हमारी प्राथमिकता हर घायल व्यक्ति को तुरंत चिकित्सा सहायता पहुँचाना है। दिल्ली आगरा टोल रोड के प्रोजेक्ट हेड अविनाश त्यागी ने भी जोर देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और त्वरित आपातकालीन सहायता हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है, इसी उद्देश्य से समय-समय पर मौक ड्रिल और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि टीम हर स्थिति में पूरी तरह तैयार रहे। टोल मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि हाइवे पर सुरक्षा को लेकर समय समय पर मॉक ड्रिल कराकर प्रशिक्षण दिया जाता रहता है।
मॉक ड्रिल के दौरान हाइवे पर पड़े घायल बाइक सवार देख मचा हड़कंप
हाइवे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों ने सड़क पर पड़े बाइक सवार घायल युवक को पड़े देखा। इसी बीच सायरन बजाती एम्बुलेंस पहुंची, जिससे घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जब लोगों को यह पता चला कि यह दुर्घटना नहीं, अपितु मॉक ड्रिल का नजारा है तो ही लोगों के सांस में सांस आई।