Woman's body found in a blue suitcase in Haryana's Kaithal; police investigatingहरियाणा के कैथल में नीले सूटकेस में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के कैथल में नीले सूटकेस में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस

undefined

Woman's body found in a blue suitcase in Haryana's Kaithal; police investigating

हरियाणा के कैथल में मंगलवार को नाले से एक नीले रंग के सूटकेस में महिला का शव बरामद हुआ है। उसकी उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। सूटकेस को नाले कुत्ते खींच रहे थे। यह देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस की टीम और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई हैं।

पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या कर शव को सूटकेस में रखा गया होगा। इसके बाद इसे ड्रेन में फेंका गया है।

पुलिस के मुताबिक, शव कई दिन पुराना लग रहा है। पानी में रहने के चलते बॉडी फूल गई है और कुछ अंग गल भी गए हैं। उसके गले पर निशान है और हाथ पर एक टैटू है। अंदाजा है कि उसे गला घोटकर मारा गया है। शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है।