लेंटर की नीचे दबने से महिला घायल, दूसरी मंजिल का तोड रहे थे लेंटर
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

लेंटर की नीचे दबने से महिला घायल, दूसरी मंजिल का तोड रहे थे लेंटर

लेंटर की नीचे दबने से महिला घायल

लेंटर की नीचे दबने से महिला घायल, दूसरी मंजिल का तोड रहे थे लेंटर

अर्थ प्रकाश , करमजीत परवाना । मकान के लेंटर को तोड़ रहे मजदूर की लापरवाही  से मलबा गिरने के के कारण 50 वर्षीय महिला हो गई। वहीं सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम घायल महिला को लेकर मनीमाजरा अस्पताल लेकर गई। जहां से डॉक्टरों ने उसे जीएमसीएच-32 में रेफर कर दिया। जहां पर महिला का उपचार चल रहा है। 
इस बारे में घायल महिला के पति देव कीर्ति ने बताया कि शुक्रवार को उनके पड़ोसी रोहित वर्मा के मकान नंबर 594 की दूसरी मंजिल का लेंटर मजदूरों द्वारा तोड़ा जा रहा था। सुबह 11 बजे वो अपनी पत्नी कमलेश के साथ किसी काम से बाजार जा रहे थे। उन्होंने मजदूरों को काम रोकने के लिए कहा , ताकि वो आराम से निकल सके। परंतु मजदूरों ने काम को रोका नहीं । जिसके चलते लेंटर का मलबा कमलेश के ऊपर आ कर गिर गया। मलबा गिरते ही कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गई और बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। यह देख देव कीर्ति ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल कमलेश को इलाज के लिए मनीमाजरा सिविल अस्पताल लेकर गई। जहां से डॉक्टरों ने उसे जीएमसीएच-32 में रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने देव कीर्ति की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।