लेंटर की नीचे दबने से महिला घायल, दूसरी मंजिल का तोड रहे थे लेंटर
लेंटर की नीचे दबने से महिला घायल, दूसरी मंजिल का तोड रहे थे लेंटर
अर्थ प्रकाश , करमजीत परवाना । मकान के लेंटर को तोड़ रहे मजदूर की लापरवाही से मलबा गिरने के के कारण 50 वर्षीय महिला हो गई। वहीं सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम घायल महिला को लेकर मनीमाजरा अस्पताल लेकर गई। जहां से डॉक्टरों ने उसे जीएमसीएच-32 में रेफर कर दिया। जहां पर महिला का उपचार चल रहा है।
इस बारे में घायल महिला के पति देव कीर्ति ने बताया कि शुक्रवार को उनके पड़ोसी रोहित वर्मा के मकान नंबर 594 की दूसरी मंजिल का लेंटर मजदूरों द्वारा तोड़ा जा रहा था। सुबह 11 बजे वो अपनी पत्नी कमलेश के साथ किसी काम से बाजार जा रहे थे। उन्होंने मजदूरों को काम रोकने के लिए कहा , ताकि वो आराम से निकल सके। परंतु मजदूरों ने काम को रोका नहीं । जिसके चलते लेंटर का मलबा कमलेश के ऊपर आ कर गिर गया। मलबा गिरते ही कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गई और बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। यह देख देव कीर्ति ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल कमलेश को इलाज के लिए मनीमाजरा सिविल अस्पताल लेकर गई। जहां से डॉक्टरों ने उसे जीएमसीएच-32 में रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने देव कीर्ति की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।