कृष 4 में नजर आएगा हॉलीवुड का ये स्टार? ऋतिक रोशन ने की मुलाकात, फोटो इंटरनेट पर वायरल

कृष 4 में नजर आएगा हॉलीवुड का ये स्टार? ऋतिक रोशन ने की मुलाकात, फोटो इंटरनेट पर वायरल

Hrithik Roshan And Jackie Chan

Hrithik Roshan And Jackie Chan

हैदराबाद: Hrithik Roshan And Jackie Chan: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने आज 27 अक्टूबर को सुबह-सुबह अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. ऋतिक ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुपरस्टार जैकी चैन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में ऋतिक और जैकी दोनों ही बेहद खुश दिख रहे हैं. ऋतिक और जैकी चैन को एक साथ देखने के बाद दोनों के ही फैंस खूब एक्साइटेड हैं और अब इनके नई फिल्म में आने की कामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स के इस तस्वीर ने हंगामा मचा दिया है. बता दें, ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं.

ऋतिक और जैकी चेन की तस्वीर वायरल

हाल ही में ऋतिक ने गर्लफ्रेंड सबा संग अपनी कई तस्वीरें शेयर की थी और अब ऋतिक की तस्वीर लेजेंड्री मार्शियल आर्टिस्ट जैकी चैन के साथ सामने आई है. ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैकी चेन के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'आपसे यहां मिलकर बहुत अच्छा लगा सर @jackiechan मेरी टूटी हड्डियां आपकी टूटी हड्डियों को याद करती हैं, हमेशा-हमेशा के लिए'. अब ऋतिक और जैकी चेन की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है और दोनों के ही फैंस तस्वीर पर जमकर कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

फैंस बोले साथ में फिल्म करो ना

ऋतिक और जैकी की तस्वीर पर एक्टर टाइगर श्रॉफ ने लिखा है, आग लगा दी'. इस पर नील नितिन मुकेश ने फायर इमोजी शेयर कर तस्वीर को लाइक किया है. फैंस के कमेंट्स की बात करें तो इस पर एक फैन लिखता है, 'दो लेजेंड एक फ्रेम में'. दूसरा फैन लिखता है, 'ग्रीक गॉड और मार्शल आर्ट गॉड'. तीसरे फैन ने लिखा है, आपको मेरा प्यार जैकी और ऋतिक सर'. एक और फैन लिखता है, आप दोनों साथ में कोई फिल्म करो ना प्लीज'. ऐसे कई फैंस हैं, जो चाहते हैं कि ऋतिक और जैकी एक फिल्म में साथ में नजर आए. वर्कफ्रंट की बात करे तों ऋतिक रोशन पिछली बार फिल्म वॉर में दिखे थे और जैकी की फिल्म पांडा प्लान 2 में दिखे थे.