Six colonies in Fatehabad, Haryana are facing sewerage shortages,

हरियाणा के फतेहाबाद में छह कालोनियों में नहीं डल रही सीवरेज लाइन, सीएम की बैठक रद होने से टूटी उम्मीद

undefined

Six colonies in Fatehabad, Haryana are facing sewerage shortages,

फतेहाबाद शहर में शामिल हुई छह कालोनियों के हजारों लोगों की मुश्किले कम होती नही दिख रही है। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए 40 करोड़ रुपये के सीवरेज प्रोजेक्ट को मंजूरी देने के लिए 10 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाली बैठक अचानक रद हो गई। इस बैठक में खुद मुख्यमंत्री को अंतिम अनुमति देनी थी, ताकि प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल सके। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई डीपीआर, बजट प्रस्ताव और टेक्निकल रिपोर्ट पहले ही तैयार हो चुकी है।

एजेंसी तक चयनित होकर चंडीगढ़ पहुंच चुकी, लेकिन सरकार की स्वीकृति न मिलने के कारण टेंडर प्रक्रिया चौथी बार अटक गई। तीन साल से अधिक समय से नगर परिषद सीमा में शामिल की गई कालोनियों हंस कालोनी, स्वामी नगर, हरनाम सिंह कालोनी, आजाद नगर, कालीदास कालोनी में आज भी न तो सीवर लाइन बिछ पाई है और न ही सड़कों का निर्माण हो सका है।

नगर परिषद पहले ही सड़कों के लिए 8 करोड़ रुपये का अलग प्रोजेक्ट बना चुकी है, लेकिन सीवर लाइन की मंजूरी न मिलने से सड़क निर्माण भी अटका हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार इन कालोनियों मेंलाइन न होने से गंदे पानी की निकासी सबसे बड़ी समस्या है।