क्या पुराना रिकार्ड तोड़ पाएंगे सीएच01 डीबी सीरिज के नीलाम होने वाले नंबर?
Auctioned Numbers of CH01 DC Series
चंडीगढ़ में शुरू हुई नई सीरीज़ सीएच01डीबी की ई-नीलामी
बचे हुए फैंसी नंबरों की भी होगी पुन: नीलामी
चंडीगढ़, 21 अक्टूबर (साजन शर्मा): Auctioned Numbers of CH01 DC Series: चंडीगढ़ प्रशासन के परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों के लिए एक सुनहरा मौका पेश किया है। नई वाहन पंजीकरण सीरीज़ सीएच01डीबी की ई-नीलामी शुरू हो गई है। इसके साथ ही पुरानी सीरीज़ सीएच01 डीए, सीएच01 सीजेड सीएच01सीएक्स में बचे हुए फैंसी/विशेष नंबरों की भी पुन: नीलामी की जाएगी। चंडीगढ़ में वाहनों के नंबरों की बोली कई-कई लाख में लग रही है। इस बार देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरिज के नंबर पहले से ज्यादा राशि में नीलाम होते हैं या फिर पुराना रिकार्ड बरकरार रहता है। इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ई-नीलामी में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर 2025 सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है, जो कि 28 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। वहीं, ऑनलाइन बोली प्रक्रिया (ई-बिडिंग) 29 अक्टूबर सुबह 10 बजे से शुरू होकर 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक चलेगी। नीलामी में भाग लेने की शर्तों के अनुसार, केवल वही वाहन मालिक इस प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे जिन्होंने चंडीगढ़ पते पर वाहन खरीदा है। इसके लिए फॉर्म नंबर 21 (सेल लैटर), आधार कार्ड (यूआईडी) और चंडीगढ़ का पता प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
कैसे करें पंजीकरण?
ई-नीलामी में भाग लेने के इच्छुक वाहन मालिक राष्ट्रीय परिवहन पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://1ड्डद्धड्डठ्ठ.श्चड्डह्म्द्ब1ड्डद्धड्डठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ/द्घड्डठ्ठष्4 पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इस पोर्टल का लिंक चंडीगढ़ परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट 222.ष्द्धस्रह्लह्म्ड्डठ्ठह्यश्चशह्म्ह्ल.द्दश1.द्बठ्ठ पर भी उपलब्ध है।
पंजीकरण के बाद आवेदकों को एक यूनिक एक्नॉलेजमेंट नंबर (यूएएन) प्राप्त होगा। इसके उपरांत, प्रतिभागियों को पंजीकरण शुल्क और चुने गए फैं सी नंबर की आरक्षित राशि (रिजर्व प्राइस) डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के माध्यम से रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिंग अथारटी,यूटी, चंडीगढ़ के नाम पर सेक्टर-17, नगर निगम भवन के पास स्थित कार्यालय में जमा करनी होगी।
सभी जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध
नीलामी प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे पंजीकरण शुल्क, हर विशेष नंबर की आरक्षित कीमत, बची हुई सीरीज़ सीएच01डीए, सीएच 01सीजेड, सीएच01 सीएक्स के नंबरों की सूची, ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया
नियम व शर्तें वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इन सभी विवरणों को 222.ष्द्धस्रह्लह्म्ड्डठ्ठह्यश्चशह्म्ह्ल.द्दश1.द्बठ्ठ पर देखा जा सकता है।
किसी भी अतिरिक्त जानकारी या सहायता के लिए इच्छुक व्यक्ति 0172-2700341 पर संपर्क कर सकते हैं या पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-17, चंडीगढ़ में स्थित इंक्वायरी काउंटर पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।