मौसी के बेटे के साथ पत्नी ने रची-लूट की साजिश: चूड़ी कारोबारी के घर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

मौसी के बेटे के साथ पत्नी ने रची-लूट की साजिश: चूड़ी कारोबारी के घर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

Firozabad Robbery Mastermind

Firozabad Robbery Mastermind

फिरोजाबाद। Firozabad Robbery Mastermind: उत्तर थाना क्षेत्र के तिलक नगर में 22 सितंबर की शाम चूड़ी कारोबारी के घर हुई 43 लाख की लूट उसकी पुत्रवधू ने ही अपने प्रेमी मौसेरे देवर, उसके भाई और कुछ अन्य लोगों से कराई थी।

पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए 24 लाख रुपये और बैग में रखे तीन बिल बुक व दो चेक बरामद किए हैं। पुलिस ने एक साथी सहित दोनों को जेल भेजा है। बाकी दो की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

घर में अकेली थी पुत्रवधू

घटना शाम पांच बजे चूड़ी कारोबारी विजय कुमार गुप्ता के घर में हुई थी। उनकी पुत्रवधू स्वाति गुप्ता पत्नी राहुल गुप्ता घर पर अकेली थीं। बेटा-बेटी ट्यूशन पढ़ने गए थे। स्वाति ने पुलिस को बताया था कि बाइक से आए तीन युवक वाशिंग मशीन की मरम्मत करने के नाम पर घर में घुस आए और रुपये लूटकर भाग गए। राहुल गुप्ता ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई थी।

स्वाति ने खुद को किया था चोटिल

एसएसपी आशीष तिवारी ने सोमवार को पुलिस लाइंस सभागार में बताया कि स्वाति, उसके लोहिया नगर जलेसर रोड निवासी मौसेरे देवर वैभव गर्ग एवं अभिषेक गर्ग ने अपने दो साथियों के संग मिल कर लूट की घटना कराई थी। घटना को वास्तविक रूप देने के लिए कपड़ों व अन्य सामान को कमरे में फेंकने के साथ ही स्वाति के हाथ और पेट ब्लेड से खुरच दिया गया था।

स्वाति ने बताया था घर में रखे हैं रुपये

वैभव और उसके भाई अभिषेक को रविवार रात ककरऊ कोठी से गिरफ्तार कर लूटी गई रकम में से 24. 04 लाख रुपये बरामद किए गए। आरोपितों ने बताया कि प्लाट खरीदने के लिए स्वाति के घर में लाखों रुपये रखे होने की जानकारी थी। अपनी आर्थिक तंगी से उबरने के लिए ये वारदात की। वार्ता के समय सीओ सिटी कमलेश कुमार, इंस्पेक्टर उत्तर कमलेश कुमार उपस्थित थे।

दिल्ली में बनी योजना, वृंदावन में हुआ बंटवारा 

एसएसपी ने बताया कि वैभव ने अपने साथ मुरादाबाद जेल में बंद रहे राकेश कुमार निवासी मायापुरी दिल्ली और उसके पुणे निवासी अपने साथी प्रशांत बोरे के साथ मिलकर दिल्ली में घटना की योजना बनाई थी। बोरे 21 सितंबर को फ्लाइट से दिल्ली आया था। वैभव दोनों दोस्तों को लेकर अपने घर आया।

वृंदावन पहुंचकर किया पैसों का बंटवारा

घटना के दिन स्वाति ने मौसेरे भाइयों और अन्य लोगों बुला कर बैग में 43 लाख रुपये दे दिए। वहां से लौटते समय राहुल की मां रास्ते में मिलीं, उन्होंने प्रतिरोध किया तो उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद सभी वृंदावन भाग गए। वहीं रुपयों का बंटवारा किया गया।

घटना के कुछ देर बाद अभिषेक सदर बाजार स्थित एक ज्वैलर्स के यहां गया और चार लाख रुपये देकर स्वाती द्वारा डेढ़ माह पहले गिरवी रखे सोने के गहने छुड़वाए थे। लूट की रकम से वैभव और अभिषेक ने बुलट और वीसी की किस्त के साथ ही कुछ उधारी चुकाई। दोनों के बैंक खाते भी खंगाले जा रहे हैं।

यह पढ़ें:

गुलावठी में संत गुरमीत राम रहीम के नाम चर्चा घर में छात्रा से दुष्कर्म, दो आरोपी हिरासत में

पत्नी की हत्या कर घर में दफना दिया शव: बदबू आने पर गांव वालों ने पुलिस बुलाई; बोले-दोनों में अक्सर होती थी लड़ाई

कार का नहीं खुला एयरबैग, एक्सीडेंट में बेटे की मौत, पिता ने आनंद महिंद्रा समेत 14 लोगों पर किया केस