why doctors suggest the people to sit in Sun light

Sun Light Benefits : सूरज की रोशनी क्यों है हमारे लिए उपयोगी, जानें डॉक्टर्स की इसके बारे में क्या है राय ?

why doctors suggest the people to sit in Sun light

why doctors suggest the people to sit in Sun light

Sun Light Benefits : डॉक्टर्स को भगवान का रूप माना जाता है। जब हम बीमार होते है तो हमे डॉक्टर्स का सहारा ही बचाता है और डॉक्टरों के पास जाने वाले 90 फीसदी लोगों को उनके मर्ज की दवाएं लिखने के साथ एक हिदायतें भी दी जाती है फिर चाहे वो हिदायतें खाने की हो या पीने की हो। डॉक्टर्स अपने मरीज़ो को हमेशा उनके भले के लिए बोलते है की वह जल्दी ठीक हो जाए। इसलिए डॉक्टर्स ये भी कहते है कि रोज आधे घंटे या उससे ज्यादा सूरज की रोशनी लें या फिर विटामिन डी का सेवन करें। सूरज की रोशनी का हमारे जीवन और स्वास्थ्य से सीधा लेना देना है। जब तक हम खुले घरों और आउटडोर लाइफ में ज्यादा समय गुजारते थे तब तक कभी हमें ये समस्या नहीं हुई लेकिन अब दुनिया की ज्यादातर आबादी सूरज की रोशनी में पर्याप्त समय नहीं गुजारने से रोगों की जद में आ चुकी है और उसके शरीर में जरूरी तत्वों की भी कमी हो रही है। तो आइए जानते है कि सूरज की रोशनी हमारे लिए क्यों जरूरी है।  

यह भी पढ़े : Mango Eating Tips: आम खाने के है शौक़ीन तो जानिए क्यों खाने से पहले पानी में भिगोकर रखा जाता है है ये फल

सूरज की रोशनी से दूर होने के नुकसान दिखने लगे हैं
नए रिसर्च कहते हैं कि सूरज की रोशनी से दूर होने के नुकसान हमें धीरे धीरे होने लगे हैं। शरीर कुछ मामलों में इसके अभाव में कुपोषित हो रहा है और ये कुपोषण शरीर की हड्डियों से लेकर मानसिक दशा और शरीर की रासायनिक क्रियाओं और प्रतिरक्षा प्रणाली पर असर डालती है। 

The Benefits Of Harnessing Natural Energy

बीमारियों की चपेट में जल्दी आता है शरीर 
यही वजह है कि आजकल हम जल्दी जल्दी सर्दी जुकाम, वायरल, दर्द और अन्य बीमारियों की चपेट में आते हैं। नई रिसर्च और अध्ययन के बाद ही डॉक्टरों को अंदाज हो गया है कि इन दिनों हमारी बहुत सी बीमारियों के जड़ में सूरज की धूप का फायदा नहीं लेना है। अब आइए हम धूप की खासियतों के बारे में जानते हैं, जो शरीर को किस तरह असर करती है और उस पर एक पाजिटिव असर डालती है। उससे खुद ही अंदाज लग जाएगा कि धूप जीवन में हवा, नमक या ऐसी किसी जरूरी तत्व से कम नहीं है। 

Does Sunlight Through Glass Provide Vitamin D? - The New York Times

त्वचा से फफूंद और बैक्टीरिया खत्म करती है
धूप हमारी त्वचा पर जमी विशेष प्रकार की फफूंद और बैक्टीरिया का नष्ट करती है। ये एक तरह की औषधि का काम करती है। ये श्वेत रक्तकणों की सक्रियता को बढ़ाती है, जिससे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली क्षमता बढ़ती है। ये तो हम सभी जानते हैं कि शरीर के श्वेत रक्तकण रोगाणुओं का मुकाबला करते हैं. हमें स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। धूप हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।

इस मौसम में तेज धूप से बचें वरना त्वचा रोग से परेशान होंगे, जानें डाक्‍टरों  की स्‍वास्‍थ्‍य सलाह - To avoid skin diseases it is necessary to avoid  strong sunlight in this

सूर्य की रोशनी ही विटामिन डी का बेहतरीन स्त्रोत
एनसीबीआई की वेबसाइट में मौजूद रिसर्च पेपर के अनुसार सूरज की रोशनी विटामिन-डी के उत्पादन का मुख्य स्रोत है। अनुमान लगाया जाता है कि शरीर की दैनिक आवश्यकताओं का 90 प्रतिशत विटामिन-डी सूर्य के प्रकाश से मिलता है। सूर्य की किरणों से कैल्शियम और फास्फोरस के अवशोषण को बढ़ाने में मदद मिलती है। यह रक्त कोशिकाओं के गठन, इम्यून सिस्टम को बेहतर करने के साथ ब्लड सर्कुलेशन को सुधारने में खास रोल निभाता है।

खिड़की के शीशे से आने वाली सूरज की रोशनी से विटामिन डी मिलेगा या नहीं?  एक्सपर्ट से जानें जवाब - sunlight coming through window panes Can provide vitamin  D or not know

हड्डियों के लिए कैसे फायदेमंद
सूर्य से मिलने वाला विटामिन-डी हड्डियों के लिए जरूरी कैल्शियम को शरीर में अवशोषित करने में मदद करता है। इससे बोन मिनरलाइजेशन बेहतर होता है। इनकी मदद से हड्डियों की कमजोरी दूर करने और उन्हें मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है।

Vitamin D, Bone health: Covid-19 में अपनी हड्डियों का रखें कुछ इस तरह ख्याल  - bone health and covid 19 tips to keep your bone healthy - Navbharat Times

डिप्रेशन में भी 
एनसीबीआई की ही एक रिसर्च ये कहती है कि रोजाना दो सप्ताह तक सुबह एक घंटे मरीजों को धूप में बिठाने पर दो हफ्ते में सभी रोगियों के अवसाद के स्तर में कमी पाई गई। इससे आपका मूड भी खुद ब खुद बेहतर लगने लगता है। आप इस बात को खुद कभी भी महसूस कर सकते हैं। सुबह की धूप लीजिए और जब वापस घर लौटेंगे तो आपका मूड भी बेहतर होगा और अंदर गजब की सक्रियता और खुशी फील कर रहे होंगे।

The health dangers of not getting enough sunlight | Metro News

कैंंसर में भी 
एक रिसर्च ये कहती है कि सूर्य से मिलने वाले विटामिन-डी में मौजूद एंटी-कैंसर गुण कोलोरेक्टल, स्तन और प्रोस्टेट कैंसर के जोखिम को 30 से 50 प्रतिशत तक कम करता है। इसी तरह ये गठिया में भी फायदा देता है। 

Insufficient Sun Exposure - GrassrootsHealth