Who is Swara Bhasker and how much property does the actress own?
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

कौन है Swara Bhasker और एक्ट्रेस कितनी संपत्ति की हैं मालकिन ? जानें इस ख़ास ख़बर में 

Who is Swara Bhasker and how much property does the actress own?

Who is Swara Bhasker and how much property does the actress own?

Bollywood Story: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) काम समय ही अपने अदाकारी से लोगो के दिलों में काफी अच्छी जगहें बना चुकी है। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कई सारी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए हैं। तनु वेड्स मनु और रांझणा से उन्हें एक अलग पहचान भी मिली थी। स्वरा भास्कर राजनीतिक मुद्दों पर भी खुल कर अपने विचार प्रस्तुत करती हैं। फिल्मों और विज्ञापनों के भी माध्यम से स्वरा करोड़ों की कमाई करती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि स्वरा की नेट वर्थ कितनी है। 

कैसे हुई थी बॉलीवुड में एंट्री ? 
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का जन्म 9 अप्रैल 1988 को हुआ था। उनके पिता इंडियन नेवी ऑफिसर रहे तो उनकी मां ईरा भास्कर दिल्ली के जेएनयू में प्रोफेसर हैं। आपको बता दें कि स्वरा ने साल 2009 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। सबसे पहले उन्होंने माधोलाल कीप वाकिंग से अपने एक्टिंग करियर को शुरू किया था। इसके बाद वह संजय लीला भंसाली की गुजारिश में भी सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं। आपको बता दें कि स्वारा ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जैसे रांझणा, वीरे दी वेडिंग, तनु विद्स मनु आदि। सिर्फ फिल्में ही नहीं वह विज्ञापनों के माध्यम से भी कमाई करती हैं। आपको बता दें कि एक्टिंग के अलावा स्वरा भास्कर फिल्‍म प्रोड्यूसर भी करती हैं।

Swara Bhaskar getting marriage proposals from fans post Raanjhanaa

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं स्वरा? 
अपनी अदाओ और नटखट रंग से फैंस को हसाने वाली स्वरा भास्कर की नेट वर्थ साल 2021 में लगभग 5 मिलियन डॉलर थी। भारतीय रुपये में यह 35 करोड़ के बराबर होती है। एक फिल्म के लिए स्वरा कम से कम 4-5 करोड़ रुपये कमा लेती हैं। स्वरा भास्कर की कमाई का माध्यम फिल्मों के अलावा कई चर्चित ब्रांड का विज्ञापन भी है। स्वरा कई बड़े ब्रांड जैसे तनिष्क, फॉर्च्यून ऑयल, आयोडेक्स का भी एड कर चुकी हैं। अगर बात करें उनकी संपत्ति की तो स्वरा भास्कर का एक घर दिल्ली और एक मुंबई में भी है। दिल्ली वाले घर में उनका परिवार भी रहता है। इसके आलावा स्वरा के पास BMW X1
सीरीज की कार भी है।

फहाद अहमद से की शादी
आपको बतादें कि स्वरा ने हाल ही में फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की है। ये शादी कपल ने स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत की हैं। शादी की जानकारी खुद स्वरा ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी थी। आपको बता दें कि पहले दोनों दोस्त थे उसके बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई। स्वरा भास्कर ने एक मिनट का वीडियो भी शेयर किया है जिसमें फहाद के साथ उन्होंने अपनी पूरी लव जर्नी को शेयर किया है।