WhatsApp must only be used with an active SIM card:मोबाइल में एक्टिव सिम से ही चलेगा वॉट्सएप, सरकार का नया आदेश; वॉट्सएप, टेलीग्राम, सिग्नल, स्नैपचैट के लिए भी आदेश जारी
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

मोबाइल में एक्टिव सिम से ही चलेगा वॉट्सएप, सरकार का नया आदेश; वॉट्सएप, टेलीग्राम, सिग्नल, स्नैपचैट के लिए भी आदेश जारी

undefined

WhatsApp must only be used with an active SIM card:

WhatsApp must only be used with an active SIM card: केंद्र सरकार ने वॉट्सएप, टेलीग्राम, सिग्नल, स्नैपचैट, शेयरचैट, जियोचैट, अराटाई और जोश जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स को नया आदेश जारी किया है। दूरसंचार विभाग ने इन प्लेटफॉर्म्स को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि अब यूजर अपने मोबाइल में एक्टिव सिम कार्ड के बिना मैसेज प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल न कर पाए।

यानी अब मैसेजिंग एप तभी चलेगा, जब यूजर की रजिस्टर्ड सिम उस मोबाइल में एक्टिव होगा। 'सिम बाइंडिंग' के तहत यदि मोबाइल से सिम निकाल ली जाती है तो वॉट्सएप और अन्य मैसेजिंग एप बंद हो जाएंगे। वेब ब्राउजर के जरिये लॉगइन करने वाले यूजर के लिए बड़ा बदलाव किया गया है।

बता दें कि सरकार ने कहा है कि वॉट्सएप, टेलीग्राम, सिग्नल, स्नैपचैट, शेयरचैट, जियोचैट, अराटाई और जोश जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स मोबाइल में एक्टिव सिम कार्ड के बिना चलना नही चाहिए। सरकार ने यह कदम साइबर धोखेबाजों का पता लगाने के लिए उठाया है। 

दूरसंचार विभाग के आदेश में कहा गया है कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स यह तय करें कि एप तभी चलेगा, जब यूजर की रजिस्टर्ड सिम उस मोबाइल में एक्टिव होगी। इतना ही नहीं ‘सिम बाइंडिंग’ के तहत अगर मोबाइल से सिम निकाल ली जाती है तो वॉट्सएप और बाकी दूसरे मैसेजिंग एप बंद हो जाएंगे।

वेब ब्राउजर यानी लैपटॉप या डेस्कटॉप के जरिए लॉगिन करने वाले यूजर के लिए भी बड़ा बदलाव किया गया है। अब मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को हर छह घंटे में यूजर को लॉगआउट करना होगा। इसके बाद क्यूआर कोड के जरिए ही लॉगिन हो सकेगा।